शिमला। प्रदेश के सरकारी कर्मचारी भी दिलचस्प कारनामें करने से पीछे नहीं हटते हैं। राजनेताओं की नब्ज वह बाखूबी जानते हैं और नेता भी उनके तमाम तरह के ऊलजलूल काम कर देते हैं।ऐसा ही एक वाक्या सुक्खू सरकार में भी सामने आया हैं। छोटा शिमला में तैनात एक कर्मचारी का तबादला राजधानी में ही बस अडउे को कर दिया।
जनाब भी गजब के निकले वह मुख्यमंत्री सुक्खू के करीबी एक सलाहकार के पास पहुंच गए व इस तबादले को रुकवाने की गुहार लगा दी।अब सरकार में यह सलाहकार भी तो दो महीने पहले ही बने हैं।
जब सलाहकार को यह पता चला तो जनाब का तबादला छोटा शिमला से बस अडडे को हुआ है तो इसमें कर्मचारी को क्या दिक्कत हो सकती हैं। जब पूछा तो जनाब ने बताया कि उसका घर खलीनी में है और बस अडडे से उसे घर दूर पड जाएगा।
यह सुनकर सुक्खू सरकार के सलाहकार हैरान रह गए और उसे वहां से भगा दिया।
एक पुराने नेता का कहना है कि अभी सुक्खू सरकार को सता में आए हुए दो ही महीने हुए हैं और असली झलकियां तो आगे देखने को मिलेगी।प्रदेश में कई कर्मचारी भी कमाल करते हैं। यह जनाब भी जरूर इन्हीं कर्मचारियों में से होंगे।
(48)