शिमला। प्रदेश के छठी बार मुख्यमंत्री बने वीरभद् सिंह का 84वां बर्थ डे उनके निजी आवास हॉलीलॉज में उनके असल में चाहवानों व कुछ नकली चाहवानों ने जश्न के बीच मनाया। इस मौके पर वीरभद्र सिंह ने केक तो काटा ही डांस भी कर डाला।
बेशक वो टाइगर श्रॉफ की मांनिद न नाच पाते हो लेकिन पहाड़ी नाटी का मजा वो जरूर लेते हैं। बर्थडे के दिन आज शुक्रवार को उन्होंने अपनी बीवी प्रतिभा सिंह का हाथ पकड़ा और नाटी करने लग पड़े । चूंकि चाहवानों का हजूम था तो प्रतिभा सिंह शर्मा गई। (तस्वीरें तो यहीं बयां कर रहीं हैं)
इस मौके पर प्रतिभा सिंह ने अपने हाथों से मुख्यमंत्री को केक खिलाया व जश्न में बाकियों के अलावा उनका पुत्र व युवा कांग्रेस का अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह भी शामिल रहा ।
बाकियों के अलावा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को उनके सखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी सरकार के मंत्रियों ने ट्विटर पर भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें ट्विटर भेजा।
यहां देखें कुछ टवीट-:
Narendra ModiVerified account @narendramodi
Following
More
Birthday wishes to the Chief Minister of Himachal Pradesh, Shri @virbhadrasingh. I pray for his long and healthy life.
Kalraj MishraVerified account @KalrajMishra
Follow
More
आदरणीय वीरभद्र जी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, प्रभु आपको स्वस्थ एवं दीर्घायु रखे @virbhadrasingh
Yogi AdityanathVerified account @myogiadityanath
Follow
More
श्री @virbhadrasingh जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें, आपकी दीर्घायु व स्वास्थ्य के लिये ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
जनमदिन की शुभ कामनाएं भेजने वाले और भी मंत्री हैं। इसके अलावा कांग्रेस नेताओं ने भी उन्हें बधाई भेजी हैं।
मोदी सरकार में वित मंत्री अरुण जेटली के करीबी के शिमला स्थित होटल ,होटल विलो बैंक में स्थित वैक्स म्यूजियम में मुख्यमंत्री का मोम का स्टेच्यू लगने जा रहा हैं।उनके प्रेस सचिव महेश पठानिया के हवाले से कहा गया है कि कल शनिवार 24 तारीख को इस मोम के स्टेच्यू का मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह खुद अनावरण करेंगे।
84 साल के होने के बावजूद मुख्यमंत्री सातवीं बार हिमाचल की गद्दी संभालने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि चुनावों में क्यया होगा ये अलग मसला हैं।
यहां देखें जन्मदिन के मौके की चंद तस्वीरें-:
ये तस्वीरें लोक संपर्क विभाग के सौजन्य से हैं।
(14)