नई दिल्ली/शिमला । आय से अधिक संपति मामले में सीबीआई की ओर से पेश किए चालान के बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी, पूर्व कांग्रेस सांसद व इस मामले में सीबीआई के चालान में आरोपी प्रतिभा सिंह ने सीबीआई अदालत में अर्जी दायर कर अदालत से आग्रह किया है वो इस मामले में संज्ञान न ले।
अदालत ने प्रतिभा सिंह की अर्जी पर सीबीआई को नोटिस जारी कर अगली सुनवाई 1 मई को निर्धारित की हैं।
पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने अदालत में सीबीआई पर इल्जाम लगाया हैं कि चालान पेश करने में इस एजेंसी ने प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया हैं। इसलिए इस मामले में संज्ञान न लिया जाए।
उधर, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह आज सोमवार सुबह पत्नी प्रतिभा सिंह के साथ केरल को रवाना हो गए थे। संभवत: अब वो 26 या 27 अप्रैल को शिमला वापस लौटेंगे।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी से भी मिल लिए और नीति आयोग की बैठक के बहाने मित्र व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिल आए।
उधर, प्रदेश भाजपा में धूमल खेमा मोदी सरकार की कुख्यात बनती जा रही एजेंसी इडी की ओर से अरेस्ट न करने पर हैरान व खफा दोनों हैं। इस खेमे को उम्मीद थी कि इडी वीरभद्र सिंह को अरेस्ट कर देगी और मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ेगा । लेकिन बिना अदालत के सुरक्षा कवच के बावजूद मोदी सरकार की इडी वीरभद्र सिंह को अरेस्ट करने की हिम्मत नहीं दिखा पाई।
अदालत से वीरभद्र सिंह को कोई राहत नहीं मिली थी व इडी उन्हें अरेस्ट कर प्रदेश भाजपा व धूमल परिवार को राहत दे सकती थी। इडी धूमल परिवार के बेहद करीबी वित मंत्री अरुण जेटली के अधीन हैं। लेकिन धूमल परिवार वीरभद्र सिंह को अरेस्ट करवाने में नाकाम रहा हैं।हालांकि धूमल खुद भाजपा आका अमित शाह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलें भी। इन मुलाकातों में क्या पका होगा ये अलग मसला हैं लेकिन वीरभद्र सिंह इडी की नौ घंटों की पूछताछ के बाद बाहर निकल आए ।
(2)