शिमला/नईदिल्ली। सीबीआई छापेमारी के उपजी स्थितियों के बीच मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह उदयोग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ इंवेस्टर मीट में शामिल हुए वहीं हिमाचल में विपक्षीपार्टी ने मुख्यमंत्री को उनकीकुर्सी से बर्खास्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल आचार्य देववर्त का दरवाजा खटखटा दिया।भाजपा की मुहिम की अगुवाई पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने खुद की और राज्यपाल से कहा कि अब तो मुख्यमंत्री व उनके करीबियों के 13 ठिकानों पर छापेमारी भी हो गई है। अगर वो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहे तो सीबीआई ठीक से जांच नहीं कर सकती।
इस बीच मुख्यमंत्री ने अलग रास्ता चुना और वो सीआईआई की इंवेस्टर मीट में पहुंच गए। इस तरह वो आलाकमान के करीब भी हो आए है।
हिमाचल सरकार व भारतीय उद्योग परिसंघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस मीट में इस दौरान, आस्ट्रेलिया स्थित हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के चिकित्सक दम्पत्ति ने प्रदेश में अस्पताल तथा एक मेडिकल स्कूल स्थापित करने के साथ-साथ आस्ट्रेलिया के ट्रामा और पैथोलाजिस्ट विशेषज्ञों के सहयोग से राज्य में चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रस्ताव पेश किया । आॅस्हैल्थ ग्लोबल प्राईवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक डा. अमित राणा व उनकी पत्नी डा. अाभा राणा व केंसर विशेषज्ञ ने भी 100 करोड़ रुपये के परियोजना का प्रस्ताव रखा। डा. अमित फिजी द्वीप के सुवा स्थित अस्पताल में सर्जन हैं। इस दम्पत्ति ने मेेडिकल स्कूल व आधुनिक प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए प्रदेश में 35 एकड़ भूमि के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि संस्थान में युवाओं को चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित कौशल विकास का प्रशिक्षण भी उपलब्ध होगा। मदर लैब स्थापित करने के प्रस्ताव और अस्पतालों व प्रदेश के चिकित्सा केन्द्रों से जोड़ने वाले इस प्रस्ताव का मीट में स्वागत किया गया।
प्रदेश में उभरते तीन नए औद्योगिक क्षेत्रों, कांगड़ा जिला के कन्दरौड़ी, सोलन व पंडोगा के लिए रक्षा से संबंधित उपकरण तैयार करने संबंधी औद्योगिक प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनमें एरीन सिस्टम ने 1.5 विलियन यू.एस. डालर से प्रदेश में रक्षा उद्योग उत्पादन इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ।
सूर्या उषमा प्राईवेट लिमिटेड ने दक्षिण अफ्रिका समूह के सहयोग से प्रदेश की स्पीति घाटी में प्रारम्भिक तौर पर 100 मैगावाट के लगभग सौर ऊर्जा में निवेश का प्रस्ताव किया। उन्होंने सोलर पैनल के उत्पादन में भी गहरी रूचि दिखाई व इसका प्रस्ताव पेश किया। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड तथा हिम उर्जा सूर्या उषमा प्राईवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों के साथ इसकी संभावना को तलाशेगी।
एलिंज इण्डिया चैक रिपब्लिक के तत्वावधान में लगभग 1000 करोड़ रुपये से पोर्टेबल सैल्फ सर्विस फयूल फिलिंग स्टेशन (पैट्रोल पम्प) के निवेश का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। प्रस्ताव में इस तरह के पैट्रोल पम्प मुख्यतः कृषि व ग्रामीण क्षेत्रों, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव दलों की आवश्यकताओं को पूरा करने, पर्यटक सर्किट आदि क्षेत्रों में 35000 लीटर की क्षमता वाले ये पैट्रोल पम्प दो घंटों में स्थापित किए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अपना प्रस्ताव शीघ्र पेश करें और अपनी जरूरतों के मुताबिक सर्वेक्षण करें तथा प्रदेश सरकार इसमें हर संभव सहायता करेगी।
वालमार्ट के सीईओ श्री कृष अय्यर ने प्रदेश में 10 मिलियन यूएस डाॅलर के निवेश से 5 वालमार्ट रिटेल स्टोर स्थापित करने का प्रस्ताव दिया जिसमें 2000 लोगों को रोजगार प्रदान करने की क्षमता है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण योजनाओं, प्रशिक्षण व शिक्षा में भी निवेश करने में रूचि दिखाई। उन्होंने शिमला, सोलन, मण्डी, धर्मशाला, कंगड और पालमपुर नगर परिसरों में तीन एकड़ भूमि की मांग की। वालमार्ट के वर्तमान में देशभर के 19 शहरों में परचून व थोक के स्टोर हैं।
टाटा ने वर्तमान में चल रहे आवासीय हाउसिंग परियोजना व हिमालयन वाटर प्लांट के विस्तार का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस दौरान नाॅलेज प्रोसेंसिग आर्गेनाईजेशन के विस्तार पर भी चर्चा की गई। प्रदेश सरकार ने टाटा ग्रुप के प्रतिनिधियों को प्रदेश में नए उद्योग स्थापित करने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। टाटा गु्रप कसौली में मेस्ट हाउसिंग परियोजना का निर्माण कर रहा है। उन्होंने इस तरह की अन्य परियोजनाओं के लिए पर्याप्त भूमि प्रदान करने का आग्रह किया।
माईक्रोटैक इन्टरनेशनल ने वर्तमान में स्थापित इकाई के विस्तार के लिए 400 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उन्होंने सौर उपकरण का बड़े स्तर पर उत्पादन के लिए नई औद्योगिक इकाई स्थापित करने का भी प्रस्ताव किया।
इन्वेस्टर मीट के दौरान भारतीय रेलवे केटरिंग और पर्यटन निगम ने हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ हिमाचली उत्पादों व पर्यटन विपणन के समझौता ज्ञापन के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमति दी। इस दौरान 150 करोड़ रुपये के निवेश वाले बोतल व पैप्सीको फूड व बैवरेजिज उत्पादों के निर्माण वाले उद्योग स्थापित करने पर भी चर्चा की गई।
बैठक में सेसका एलईडी प्राईवेट लिमिटेड ने प्रदेश में एलईडी लाईट, तारें, स्वीच व अन्य उत्पादों के निर्माण से संबंधित उद्योग स्थापित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसमें 500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 5 से 6 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने की संभावना है। उद्योग मंत्री ने उनके प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि वह खाली इकाई पर अपना कार्य आरम्भ करें और शीघ्र ही उन्हें उद्योग स्थापित करने के लिए भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी।
ग्रीनलैम मोर ने वर्तमान में नालागढ़ में स्थित अपने उद्योग के विस्तार के लिए 100 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव पेश किया। इस दौरान इन्दोरामा ग्रुप के बद्दी स्थित धागा उत्पादन उद्योग के विस्तार पर भी चर्चा की गई। उन्होंने इस उद्योग में 300 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश का प्रस्ताव किया तथा कहा कि इससे 300 लोगों रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री ने अग्रणी औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र की सड़कों की मुरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में रास्तों, सड़कों व स्ट्रीट लाईट लगाने के लिए 42 करोड़ रुपये की निविदा जारी की हैं।
तौलियों का उत्पादन करने वाली सारा टैक्सटाईल लिमिटेड ने 450 करोड़ रुपये के विस्तार प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसमें 1000 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध होने की संभावना है। इसी प्रकार इन्दोरामा ने भी अपनी वर्तमान इकाई के विस्तार के लिए 300 करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव पेश किया, जिसके विस्तार से 300 लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।
प्रीति पेटलस ने कृषि संस्करण व शीतल भण्डारण का प्रस्ताव किया। एलएम ग्रुप इन्टरनेशनल ने सीडर शराब व पर्यटन इकाइयां, अपोलो ग्रुप ने वेस्ट मैनेजमेंट व हैल्थ देखभाव क्षेत्र, टैक्सटाईल का प्रस्ताव पेश किया और मुख्यमंत्री का नई दिल्ली में इन्वेस्टर मीट आयोजित करने के लिए आभार प्रकट किया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वी.सी. फारका, श्री तरूण श्रीधर, श्री आर.डी. धीमान, निदेशक पर्यटन श्री मोहन चैहान, आयुक्त श्रम एवं रोजगार श्री अमित कश्यप, उद्योग विभाग के निदेशक श्री राजेन्द्र ठाकुर, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक डा. एम.पी. सूद, उद्योग विभाग के उप-निदेशक, उद्योग सलाहकार श्री राजेन्द्र चैहान, सीआईआई उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष श्री तिलक शर्मा, हिमाचल प्रदेश सीआईआई परिषद के अध्यक्ष श्रीकांत सोमनी, सीआईआई हिमाचल के अध्यक्ष श्री संजीव खुराना भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
(0)