रूही शर्मा
काँगड़ा, 5 जुलाई : हिमाचल परिवहन सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच हिमाचल प्रदेश ने प्रदेश सरकार से मासिक पेंशन को समय पर देने की मंग की है। साथ ही मंच ने अप्रैल 2017 से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन लागू करने की मांग की है। कागड़ा में हुई बैठक में कल्याण मंच ने 24% महंगाई भत्ता, 12% आई आर का पेंडिंग भुगतान करने की मांग की है।
गौरतलब है कि इन सभी वित्तीय लाभों का भुगतान न मिलने पर मंच प्रदेश कार्य समिति द्वारा एक 8 सूत्रीय मांग पत्र निगम प्रबंधक व राज्य सरकार को 22 मई 2018 को भेजा गया है जिसमें 15 जुलाई 2018 तक इन मांगों पर कार्यवाही करने हेतु अनुरोध किया गया था । लेकिन एक महीना बीत जाने के बावजूद भी निगम प्रबंधन द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिस के उपलक्ष में 26 जून 2018 को स्मरण पत्र निगम प्रबंधन व राज्य सरकार को भेजा गया है । यदि निगम प्रबंधन व राज्य सरकार 15 जुलाई 2018 तक इस विषय पर सकारात्मक कार्यवाही एवं वार्ता नहीं करती है तो मंच निकट भविष्य में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाएगा और बहुत ही जल्द संघर्ष की नीति अपनाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी निगम प्रबंधन की होगी।
बैठक गुरुवार को काँगड़ा में बलराम पुरी प्रदेशाध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई हुई।
बैठक में बलवीर सिंह चौहान प्रदेश महामंत्री, चमन लाल पुंडीर कार्यकारी अध्यक्ष, मधुसूदन शर्मा मुख्य सलाहकार, किशोरी लाल धनोतिया कोषाध्यक्ष, कृपाल पठानिया सचिव, कुलदीप चंद, अशोक कुमार व ओम प्रकाश विशेष रुप से उपस्थित रहे ।
पुरी बने निर्देशक मंडल के सदस्य
बैठक में बलराम पुरी को एचआरटीसी निर्देशक मंडल (बीओडी) का सदस्य बनाए जाने पर एचआरटीसी के पेंशनर राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हैं। पुरी से निगम के कर्मचारियों को पेंशनरों से कई अपेक्षाएं हैं। और हम सब उम्मीद करते हैं कि पेंशनरों व कर्मचारियों के हित में आवाज उठाते रहेंगे।
(37)