रूही शर्मा
शाहपुर/कागड़ा, 10 फरवरी: जवाली के पास जोल में 20 साल की लड़की का शव अर्द्धनग्न अवस्था में जंगल में पड़ा मिला। पुलिस इस मामले में रेप और हत्या की आशंका जता रही है ।
डीएसपी ज्वाली वीर बहादुर सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी कोटला के अधीन ग्राम पंचायत जोल से करीब ढाई किलोमीटर नीचे जंगल में लड़की का शव मिला। मृतका थाना शाहपुर जिला कांगड़ा की रहने वाली थी जो शाहपुर में नर्सिंग का कोर्स कर रही थी।
उन्होंने बताया कि इसके बारे में मृतका के पिता ने पुलिस चौकी कोटला में 5 फरवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मृतक युवती 3 फरवरी को अपनी बहन के ससुराल (पधर) गई थी। 7 फरवरी को वह अपनी बहन के घर से संस्थान के लिए निकली लेकिन संस्थान नहीं पहुंची।
फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। लेकिन पुलिस की प्रारंभिक जांच से यह माना जा रहा है कि हत्या से पहले युवती के साथ दुराचार किया गया है, जोकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट हो जायेगा। लड़की की हत्या गला दबाकर की गई और फिर उसे जंगल में फैंक दिया गया।
(0)