शिमला। बीती रात से लेकर आज बुधवार शाम तक प्रदेश में चार बार अलग-अलग जगहों पर भूकंप के हलके झटके महसूस किए गए गए है लेकिन कहीं से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है। यह चारों झटके नौ घंटों के भीतर महसूस किए गए हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक भूकंप का पहला झटका बीती रात को दस बज कर दो मिनट पर मंडी में महसूस किया गया। रियेक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन के भीतर दस किलोमीटर अंदर पाया गया है।
इसके बाद रात को दो बज कर दो मिनट पर शिमला में भूकंप के हलके झटके महसूस किए गए हैं। रियेक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.2 आंकी गई। और इस भूकंप का केंद्र जमीन के भीतर पांच किलोमीटर अंदर पाया गया हैं। इसके बाद रात को ही दो बज कर 21 मिनट पर शिमला में ही दूसरा भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसकी तीव्रता रियेक्टर पैमाने पर 2.5 आंकी गई है। इसका केंद्र भी जमीन के भीतर पांच किलोमीटर अंदर पाया गया है।
इस झटके के करीब नौ घंटें बाद सुबह दस बज का 58 मिनट पर शिमला में ही एक और झटका महसूस किया गया। यह पहले दो झटकों से थोड़ी ज्यादा तीव्रता का था। रियेक्टर पैमाने पर इस की तीव्रता 3.6 मापी गई है व इसका केंद्र धरती के भीतर दस किलोमीटर अंदर पाई गई है।
इन चारों झटकों से हालांकि किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है लेकिन यह बड़ेखतरे की ओर इशारा जरूर करते हैं।
(18)