शिमला। होली के दिन बिलासपुर सदर से पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर उनके ही के घर पर खूनी होली खेलने का कांड करने वाले तीन हमलावरों को बिलासपुर पुलिस ने धर दबोच लिया हैं। ऐसी जानकारी पुलिस के भीतरी सूत्रों से सामने आ रही हैं।
जानकारी के मुताबिक इन तीनों को पुलिस ने रात को दबोच लिया था लेकिन आधिकारिक तौर पर पुलिस का कोई भी अधिकारी पुष्टि करने को तैयार नहीं हैं।समझा जा रहा है कि इन तीनों से पुलिस पूछताछ भी कर चुकी है और कई कुछ उगलवा भी चुकी हैं।अभी इनके नाम पते मालूम नहीं हुए हैं। संभवत: एक दो घंटे में पुलिस आधिकारिक तौर पर इस मामले से पर्दा उठाएंगी।
याद रहे होली के दिन दिन दहाड़े बंबर ठाकुर के घर में जब होली का जश्न मनाने की तैयारी चल रही थी तो हमलावर बेखौफ बंबर ठाकुर के घर में घुस आए और उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ घायल हो गए।हमलावर वहां से बेरोकटोक भाग निकले व एक बोलैरो में फरार हो गए।
फयारिंग का ये पूरा कांड सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए । इस हमले से प्रदेश की जनता को चौंका दिया व कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर से प्रश्नचिन्ह लगा दिया।
स्थानीय पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हमलावरों को पहचान तो लिया लेकिन उन्हें तुरंत पकड़ा नहीं जा सका।
अब बंबर ठाकुर ने बीजे रोज बयान दिया है कि उन पर चिटटा तस्करों ने हमला किया। लेकिन चिटटा तस्कर उन पर क्यों हमला करेंगे, ये बड़ा सवाल हैं।अगर वो सच बोल रहे है तो ये प्रदेश पुलिस के लिए बड़ी चुनौती हैं ।
(39)