शिमला। आईएनआईएफडी हमीरपुर के सालाना जलसे में मॉडलों और स्टूडेंटस ने अपने हूनर का जबरदस्त जलवा बिखेरा। जलसे में कई नामी हस्तियों टाॅप डिजाइनर और माॅडल वेरोनिका, श्रीन, पायल,नेहाल,अर्शिया,ओलिना व चित्र्ाांकक्षी ने शिरक्त की।
समारोह में एक के बाद एक सेलीब्रिटी माॅडल्स ने रैम्प पर आर्कषक अंदाज में कैटवाॅक किया। सबसे पहले रिसेप्शन पार्टी थीम पर अधारित साड़ी राउंड को प्रस्तुत किया गया। इन साडि़यों में शिफाॅन फेवरिक का हल्के व गहरे रंगों का मिश्रण करके पेंटिग व कढाई करके सजाया गया था।
किड्स राउंड में नन्हें मुन्हें बच्चों द्वारा अपने लिए खास तौर पर डिजाइन किए हुए परिधानों को प्रस्तुत किया गया ।विद्यार्थियों द्वारा चिडि़या का घर-संसार थीम लेकर भी परिधान प्रस्तुत किए गए।
खादी राउंड में खादी को अलग-अलग डिजाइन में प्रस्तुत किया गया था। माॅडल्स ने हिमाचली राउंड को भी अपने अलग ही अंदाज में आर्कषक ढंग से प्रस्तुत किया। इसके बाद इन हस्तियों द्वारा चाइनिज रांउड,शाही रांउड,नेपाली रांउड ओर गुजराती रांउड को भी बखूबी से प्रस्तुत किया।
हिमाचल की सुन्दरता में चार चांद लगाती बारिश की फुहारों पर अधारित रिमझिम रांउड ने भी खुब तालियां बटोरी। इन सभी राउंड्स में इन अदाकाराओं के जलवे काबिले तारीफ थे। आईएनआईएफडी के ब्राइडल और डिजाइनर साड़ी राउंड बेहद आकर्षक रहा।। दुल्हन के रूप में सजी सेलीब्रिटी माॅडल्स और आईएनआईएफडी के ब्राइडल परिधानों ने मंच पर तहलका मचा दिया। इन ब्राइडल परिधानों को हैवी मिरर वर्क,मोती वर्क,जरी वर्क तथा लेस वर्क द्वारा सजाया गया था। लाल रंग की पारम्परिकता के साथ आधुनिकता का मिश्रण करते हुए इन ब्राइडल परिधानों को ब्राउन,पर्पल,गोल्डन,पीच कलर और पिंक कलरस का हाॅट रैड कलर के साथ बेहतर कलर कम्बीनेशन करते हुए बनाया गया था।
(17)