शिमला। कांग्रेस के दो पूर्व डिप्टी मेयर हरीश जनारथा व शशिशेखर चिन्नू ने आज भाजपा में शामिल हुई पूर्व कांग्रेस मेयर मधु सूद को लेकर बड़ा इल्जाम लगाते हुए उसे धोखेबाज करार दिया हैं।मधु सूद के पति पी के सूद शहर के बड़े ठेकेदार हैं।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेहद करीबी पूर्व डिप्टी मेयर व एचपीटीडीसी के उपाध्यक्ष्ा हरीश जनारथा व कांग्रेस पार्षद शशिशेखर चिनू ने कहा कि मधु सूद ने कांग्रेस सरकार से लिफ्ट के पास और छोटा शिमला में दो पार्किंग के ठेके लिए हैं। पहले तो उन्होंने नियमों का उल्लंघन कर पार्किंग कर निर्माण किया, इसके बाद पार्किंग में कामर्शियल एरिया ऊपर और वाहनों की पार्किंग नीचे चाह रहीं थी। इन दोनों कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार पर उन्होंने इसके लिए बहुत दबाव बनाया, जिसे सरकार ने बिल्कुल नहीं माना।
ठेके की शर्तों में प्रावधान है कि पार्किंग ऊपर रहेगी और कामर्शियल एरिया नीचे होगा। उन्होंने कहा कि अनुचित रूप से आर्थिक लाभ कमाने के लिए मधु सूद सरकार से गलत काम कराना चाह रही थीं। सरकार ने उनकी मंशा भांपते हुए जब उनके प्रस्ताव को मानने से इंकार कर दिया तो सूद ने भाजपा का दामन थामा।
उन्होंने कहा कि सूद ये ख्याली पुलाव पका रही हैं कि भाजपा के सत्ता में आने पर वे पार्किंग ठेकों में ऐसी व्यवस्था करा लेंगी। जनारथा और शशिशेखर ने कहा कि कांग्रेस ही वह पार्टी है जिसने मधू सूद को पहली बार पार्षद बनने पर नगर निगम का मेयर बनाया था। सूद ने उसी कांग्रेस पार्टी को धोखा दिया। वह सिर्फ अपने निजी स्वार्थ के लिए भाजपा में गई हैं। मेयर बनने के बावजूद जो कांग्रेस की नहीं हुईं, वह भाजपा की कहां होने वाली हैं।
(0)