शिमला। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों पंजाब ,उतरप्रदेश,उतराखंड , गोवा और ,मणिपुर विधानसभा की 690 सीटों को होने वाले चुनावों की तिथियों की घोषणा कर दी हैं।इन पांच राज्यों में 16 करोड़़ वाोटर अपने मतदान का इस्तेमाल कर सकेंगे।चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई हैंं।
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा कि पंजाब व गोवा में एक साथ चार फरवरी को मतदान होगा । उतराखंड में 15 फरवरी व मणिपुर में वोटिंग का पहला चरण 4 मार्च व दूसरेे चरण की वोटिंग 8 मार्च को होगी। जबकि उतरप्रदेश में सात चरणों में मत डाले जाएंगे। यूपी में 11,15 19 ,23 ,27 फरवरी 4 और 8 मार्च को वोट डाले जाएंगे।11 मार्च को मतों की गिनती की जाएगी व नतीजों की घोषणा की जाएगी।पंजाब मेंं 117 सीटें व गोवा में 40 सीटें हैं।
यूपी में11फरवरी को73 सीटों,,15 को 67 ,19को 69,23 को 53,27 को 52 जबकि 4मार्च को 49 और 8मार्च को 40 सीटों के लिए मतदान होगा।मणिपुर की कुल 60 सीटों में से 4मार्च को 38 व8 मार्च को 22 सीटों के लिए मतदान होगा। उतराखंड में 15 फरवरी को सभी 70 सीटों के लिए मदतान हो जाएगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त जैदी ने कहा कि 1 लाख 85 हजार बूथ बनाए जाएंगे। लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रात दस बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक पाबंदी रहेगी इसके अलावा प्लास्टिक की प्रचार सामाग्री का इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकेगा।
यूपी पंजाब व उतराखंड में में एक प्रत्याशी 28 लाख से ज्यादा खर्च कर पाएगा जबकि गोवा व मणिपुर के लिए ये सीमा 20-20 लाख रुपए निर्धारित की गई हैं।
पंजाब में 177 ,उतराखंड में 70,यूपी में 403,गोवा 40 व मणिपुर में 60 विधानसभा की सीटों के लिए चुनाव होना हैं।
पंजाब,गोवा और मणिपुर की विधानसभाओं का कार्याकाल 18 मार्च को समाप्त हो रहा हैं। जबकि उतराखंड विधानसभा का कार्याकाल 26 मार्च ओर उतरप्रदेश विधानसीाा का कार्याकाल 27मई को समाप्त हो रहा हैं।
नसीम जैदी ने कहा कि कालेधन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
(1)