शिमला। गुडिया गैंगरेप कांड में पकड़े गए आरोपी सूरज के के पुलिस कत्ल मामले में आरोपी हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग के आई जी एच जहूर जैदी के बाद अब डीएसपी मनोज जोशी भी राज्य के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में दाखिल हो गए हैं। जैदी व मनोज जोशी समेत इस मामले में सभी आठ पुलिस वाले आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।
अस्पताल सूत्र बताते है कि आइजी जैदी को चक्कर पड़ रहे हैं जबकि मनोज जोशी को हर्निया के दर्द की शिकायत हैं। जेल स्टाफ आज डीएसपी जोशी को आईजीएमसी लाई व उन्हें यूरोलॉजी विभाग में दिखाया । डॉक्टरों ने उन्हें दाखिल कर लिया गया।
अब इंस्पेक्टर स्तर से लेकर कांस्टेबल स्तर के छह आरोपी अब जेल में हैं। वो कब अस्पताल की राह लेते हैं ये देखना हैं।
आईजीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक रमेश चंद ने कहा कि जैदी को कार्डियोकेयर यूनिट में रखा गया उनकी स्थिति ठीक हैं। जबकि मनोज जोशी का इलाज शुरू हो गया हैं। जैदी 13 सितंबर से आइजीएमसी में दाखिल हैं।
इन दोनों अफसरों की बीमारी को लेकर सीबीआई क्या स्वतंत्र मेडिकल बोर्ड से जांच कराती है या नहीं इसका इंतजार हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि ये दोनों अफसर जेल में न रहने का बहाना बनाकर अस्पताल में आ गए हो।
याद रहे के सीबीआई ने गुडिया गैंगरेप कांड में पकड़े गए सूरज के कत्ल के आरोप में जैदी समेत आठ पुलिस वालों को अरेस्ट किया था। पुलिस ने सूरज की हत्या का इल्जाम इस मामले में पकड़े गए दूसरे आरोपी राजू के नाम लगा दिया था। लेकिन मामला सीबीआई के सपुर्द हो गया तो सीबीआई ने जांच में पाया कि सूरज की हत्या पुलिस वालों ने ही की हैं। राजू का हत्या से कोई लेना देना नहीं हैं। सीबीआई ने आई जी जैदी व डीएसपी मनोज जोशी समेत आठ पुलिसवालों को अरेस्ट कर दिया।
सीबीआई का मानना था कि ये पुलिस वाले गुडिया गैंगरेप व मर्डर का भी राज खोलेंगे। इनहोंने क्या राज खोलें हैं ,ये सीबीआई किसी को नहीं बता रही हैं।लेकिन अभी तक कोई नई गिरफ्तारी नहीं हुई हैं। न ही डीएनए टेस्ट किसी से मिल रहे हैं। सीबीआई क्या जांच कर रही है किसी को मालूम नहीं हैं।अब न्यायिक हिरासत में दो अफसर बीमार पड़ गए हैं। बड़ा सवाल ये है कि क्या इंस्पेक्टर व कांस्टेबल बीमार नहीं होते ।
सूत्रों के मुताबिक इस मामले में अरेस्ट आशीष चौहान समेत पांच आरोपियों के नार्को टेस्ट एक तारीख से पहले हो जाएगें व समझा जा रहे है कि इन पांचों को एक तारीख को शिमला पहुंचा दिया जाएगा। नार्को में क्या सच सामने आएगा इसका इंतजार हैं।
(3)





