रूही शर्मा
धर्मशाला, 10 जुलाई : सराह गांव के पांच और लोगों के डायरिया की चपेट में आने से पीड़ितों की संख्या 55 हो गई है । वहीं डायरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है।
पेट के रोग से पीड़ित इन सभी मरीजो का इलाज क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में चल रहा है। वही स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लेने के लिए चार टीमों का गठन किया है। इस दौरान ये टीमें घर-घर जाकर डायरिया से ग्रस्त लोगों की जांच करेंगी और साथ ही हर घर में ओ.आर.एस भी बांटेंगी।
गौर रहे कि रविवार को जिला मुख्यालय के साथ लगते सराह गांव में 50 के करीब लोग डायरिया की चपेट में आए थे, जिनमें से कुछ मरीज इलाज करवाने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में भर्ती हुए थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पीने का पानी है सही तरीके से फिल्टर हो कर नहीं आ रहा है जिसकी वजह से लोग बीमार हो रहे है । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आईपीएच विभाग की लापरवाही की वजह से उनको यह खामियाजा भुगतना पड़ रहा है ।
साथ ही उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम है और विभाग द्वारा पानी के टैंक की कोई देखरेख नहीं की है ना ही ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल किया गया है । साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे है कि इसके पीछे फूड प्वाइजनिंग भी वजह हो सकती है, क्योंकि कुछ दिन पहले गांव में धाम का आयोजन हुआ था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि डायरिया फैलने का कारण फूड प्वाइजनिंग भी हो सकता है।
(23)