नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने जीआरएपी के तहत पूरी दिल्ली में येल्लो अलर्ट लगाने की घोषणा कर दी है। येल्लो अलर्ट के चलते दिल्ली में स्कूल,कॉलेज और सभी प्रकार के शैक्षिणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला किया गया है। इसके अलावा दिल्ली में सभी सिनेमाघर, स्पा,जिम, योगा संसथान, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, को भी बंद करने का आदेश दिया गया है। साथ ही दिल्ली में किसी भी प्रकार के राजनीतिक, सामाजिक,दार्शनिक आयोजनों पर भी पाबन्दी लगा दी गई है।
इस आदेश के बाद मेट्रो भी अब 50% क्षमता के साथ संचालित होगी, रेस्टोरेंट भी 50% क्षमता के साथ ही खोले जाएंगे। ऑटो रिक्शा और टैक्सी में भी दो लोगों के बैठने की अनुमति होगी।
जीआरएपी – ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी डीडीएमए गाइडलाइन के तहत कोविड-19 की स्थिति जीआरपी के चारों स्तर के आधार पर निश्चित की जाती है
स्तर-1 (पिला) जब पॉजिटिव रेट 0.5% , 2 दिन तक बढ़ता रहे, और एक हफ़्ते में 1500 मामले पंजीकृत हो।
स्तर -2 (ऐंबर) पॉजिटिव रेट 1% से 2 दिन तक बढ़ता रहे, और एक हफ़्ते में 3500 मामले पंजीकृत हो।
स्तर-3 (नारंगी) जब पॉजिटिव रेट 2% से 2 दिन तक बढ़ता रहे और एक हफ़्ते में 9000 मामले पंजीकृत हो।
स्तर-4 (लाल) जब पॉजिटिव रेट 5% से 2 दिन तक लगातार बढ़ता रहे, और एक हफ़्ते में 16000 मामले पंजीकृत हो।
(12)