शिमला। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर आज भी जारी रहा और कोरोना संक्रमण से आज रेकार्ड 17 मरीजों की मौत हो गई है। प्रदेश में 24 घंटों में मौतों का ये आंकडा आज तक का सबसे ज्यादा है।प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकडा 1223 तक पहुंच गया है।
प्रदेश में आज 1692 नए मामले सामने आए हैं व कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकडा अस्सी हजार को पार करते हुए 81 हजार 102 तक पहुंच गया है। कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों बेहद तेजी ये बढोतरी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक आज हुई रेकार्ड मौतों में शिमला व कांगडा में चार-चार ,सोलन में तीन,ऊना,हमीरपुर व सिरमौर में दो-दो मौतें हुई है।
राजधानी के इंदिरा गांधी मेडिकल अस्पताल में बीती रात से लेकर दोपहर बाद तक पांच मरीजों ने दम तोडा है। जिला मंडी के करसोग के 40 साल के एक मरीज को 20 बीते रोज आइजीएम सी लायाा गया था। इस मरीज ने आज सुबह साढे नौ बजे दम तोड दिया। इसे सांस लेने में तकलीफ हो हरी थी।
ठियोग के बलोग के 69 साल के मरीज को भी आइजीएमसी मे बीते रोज ही दाखिल किया गया था। इसने बीती रात साढे 11 बजे के करीब दम तोड दिया। पंगाणा मंडी के 60 साल के मरीज को आज ही आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया था। लेकिन दोपहर को दो बजे इस मरीज की मौत हो गई। इन दोनों मरीजों को कोरोना का पहला टीका लगा हुआ था।
(राजधानी के उपनगर भराडी के 84 साल के एक बुजुर्ग आठ अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आइजीएमसी में दाखिल किया गया था। यह बुजुर्ग आइजीएमसी में 11 दिनों तक दाखिल रहा। इस मरीज की भी बीती रात को इसके घर पर मौत हो गई। हालात में सुधार न होने के बाद इसके परिवार के लोग इसे घर ले गए थे।
बिलासपुर के बालू भगेड के 31 साल के एक मरीज आज ही आइजीएमसी लाया गया। इसकी सांय पांच बजकर 50 मिनट पर आइजीएमसी में मौत हो गई।
कांगडा में 57-57 साल व एक 66 की महिला का सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। तीनों को ही मधुमेह की शिकायत भी थी। कोविड होने के बाद इन तीनों की हालात बिगडती गई और तीनों ने दम तोड दिया । इसके अलावा एक 69 साल के मरीज ने भ्र दम तोडा है। हमीरपुर में 43 साल 75 साल के दो मरीजों ने दम तोडा है जबकि सिरमौर में 37 व 61 साल के दो मरीजों की मोत हुई है। दोनों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। सोलन में 71साल,70 साल और 60 साल के तीन मरीजों की मौत हुई है जबकि ऊना में 69 व 62 साल के दो महिलाओं ने दम तोडा है।दोनों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
जिला शिमला में मरने वालों का आंकडा 307 तक पहुंच गया है जबकि कांगडा में यह संख्या 281 तक पहुंच गई है।सोलन में 85 मरीजों ने दम तोड दिया है जबकि ऊना में 94 मरीज माक्ैत के मुंह में जा चुके है।
उधर बीती रात से लेकर अब तक प्रदेश में 1692 नए मामले ससामने आए है और कांगडा में कोरोना विस्फोट हो गया है।कांगडा में एक साथ 509 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा सोलन में 288,शिमला में 224,सिरमौर में 205 जबकि हमीरपुर में 120 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा मंडी में 97,ऊना में 67,चंबा में 58, बिलासपुर में 56,कुल्लू में 41 और लाहुल स्पिति में 27 मामले सामने आए है।
इन 1692 नए मामलों के साथ ही प्रदेश में सक्रिय मामले दस हजार 793 हो गए है।
उदयोग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर संक्रमित
जयराम सरकार में उदयोग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर भी कोरोना पाजिटिव पाए गए है। उन्हें एहतियात के तौर पर आइजीएमसी में दाखिल कर दिया गया है । उनकी हालात फिलहाल ठीक है।
मंत्रिमंडल एक महीने का वेतन करेगा दान
उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनके मंत्रिमंडल के तमाम मंत्री मुख्यमंत्री कोवडि निधि में एक महीने का वेतन जमा कराएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कल मंत्रिमंडल की होने वाली बैठक में सभ्राी मंत्री उन्हें इस बावत चेक दे देंगे। उन्होंने कहा कि इस रकम को जरूरत मंद लोगोंपर खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी विधायकों और प्रथम श्रेणी व दिवतीय श्रेणी के कर्मचारियों के दो दिन के वेतन को काटने का भी फैसला लिया है। जबकि जबकि तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने निर्देश दिए गए है।
(46)