शिमला। आश्चर्यजनक तरीके से चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष वीरभद्र सिंह की ओर से पार्टी प्रत्याशियों व सुखराम को लेकर की गई बयानबाजी पर बिना कोई रिपोर्ट आए कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है। राठौर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उनके ब्यानों से पार्टी को कोई नुकसान पहुंचा हो। राठौर राजधानी में संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
पार्टी के बड़े नेताओं की कारगुजारियों को छिपाने की कोशिश करते हुए राठौर ने कहा कि वीरभद्र सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा और प्रदेश के बाकी नेताओें ने खूब प्रचार किया। लेकिन चुनाव मोदी के ईर्द गिर्द घूम गया था। प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम व चारों प्रत्याशी कहीं नजर नहीं आ रहे थे। याद रहे कि वीरभद्र सिंह ने प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान मंच से मंडी में सुखराम को आया राम -गया राम, हमीरपुर में सुक्खू व राम लाल को लेकर और सोलन में कर्नल धनीराम शांडिल को लेकर टिप्पणियां की थी। राठौर से पूछा गया था कि क्या उनके खिलाफ भी कोई कार्यवाही होगी।
हालांकि राठौरने कहा कि कि अभी इस बावत कहीं किसी तरह की कोई शिकायत भी नहीं आई है। अगर शिरकायत आएंगी तो देखेंगे।
चुनाव नतीजों को अप्रत्याशित करार देते हुए राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हार के कारणों को लेकर आत्ममंथन कर रही है। उन्होंने कहा के उन्होंने सभी हारे हुए प्रत्याशियोें को पत्र लिखकर रिपोर्ट मंगवाई है। इसके अलावा चारों संसदीय हलकों के राष्टÑीय आब्जर्वर भी आलाकमान को अलग से रिपोर्ट सौंप रहे है।
पार्टी प्रभारी रजनी पाटिल अगले सप्ताह हिमाचल पहुंच रही है व सब मिलकर हार के कारणों का विश्लेषण करेंगे और खामियों को दूर कर पार्टी के लिए काम करेंगे। उन्होंने कई बूथों पर बूथ एजेंट न होने को लेकर संगठन की कमजोरी को स्वीकार किया। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें पता ही नहीं चला कि कांग्रेस प्रचार में कहीं कमजोर है।
अहंकार न करे जयराम
राठौर ने भाजपा को मिले अप्रत्याशित जनादेश पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अहंकार न करने की सलाह दी है। पार्टी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री का ये कहना है कि हार के बाद कांग्रेस नेता शर्मसार हो गए है और मुंह छिपाते नजर आ रहे है,ये उनके अहंकार को ब्यां करता है।
राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कई चुनाव जीते है और कई हारे है लेकिन उसने कभी नहीं कहा कि भाजपा के नेता मुंह छिपाते नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि जयराम व उनकी पार्टी के नेता देश को कांग्रेस मुक्त और कांग्रेस को गांधी परिवार मुक्त करने की बातें कर रहे हैं। यह उनकी अधिनायकवाद व हिटलरशाही की सोच सामने आ रही है।
वीवीपैट पर रिपोर्ट का इंतजार
पांवटा में एक बूथ पर ईवीएम व वीवीपैट की पर्चियों का मिलान न होने पर राठौर ने कहा कि वह अभी रिपोर्ट का इअंतजार कर रहे है। उन्हें कई जगहों से इस तरह दोनों में मिलान न होने की जानकारियां मिल रही है। हिमाचल ही नहीं पूरे देश में ऐसा हुआ है, इस पर रिपोर्ट आने पर आगे काम किया जाएगा।
पार्टी कार्यकर्ताओं को संयम में रहने की सलाह
राठौर ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता इस अप्रत्याशित हार से आहत है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं का आहवान किया कि वह संयम रखे और और आहत न हो। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप न लगाए और एकजुट होकर आगली लड़ाई के लिए तैयार हो जाए। अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने पार्टी व इसके बड़े नेताओं को एकमंच पर लाने मे कामयाबी हासिल की है। पार्टी प्रदेश में विपक्ष की भूमिका मजबूती से निभाएंगी।
(0)