.
शिमला। कांग्रेस नेता हर्ष महाजन के भाजपा में शामिल होने के बाद कसुम्प्टी विधानसभा हलके से कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर संगीन इल्जाम लगाते हुए कहा है कि उन्हें पिछले परसों वाटसएप काल पर मुख्यमंत्री ने भाजपा में शामिल होने का दबाव डाला था । अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा में शामिल हो जाओ,अच्छा रहेगा,आपको फायदा मिलेगा। काम भी होंगे अन्यथा मुश्किल हो जाएंगी। अनिरुद्ध सिंह ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने यह वाटसएप काल खुद की थी।
उधर, इस बावत शहरी विकास मंत्री सुरेश भरदवाज ने अनिरुद्ध सिंह के इल्जामों को सिरे से नकार दिया व कहा कि किसी को डराने धमकाने की जरूरत ही नहीं है। कांग्रेस के लोग खुद ही भाजपा में आ रहे हैं।
देखें वीडियों क्या बोले सुरेश भारदावज
उन्होंने कहा कि मुश्किल क्या होंगी । इस तरह का दबाव बनाया जा रहा हैं। लेकिन वह कांग्रेस नहीं छोडेंगे। यह पूछने पर कि उनके इस तरह इल्जाम लगाने पर तो मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआइआर हो सकती है। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि यह खरीद फरोख्त का मामला है। उन्होंने कहा कि डराने की कोशिश कर रहे। उन्होंने कहा कि यह बडा मामला है कि लोग क्यों जा रहे है।
मेरे कई रिश्तेदार है जो मुख्यमंत्री के करीबी है वह भी मुझे समझाते है कि उनके खिलाफ आयकर व प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कार्रवाई की जा सकती है। लेकिन वह नहीं डरते है।
दोपहर को उन्होंने मीडिया से कहा था कि कांग्रेस को लोग ऐसे ही छोड कर नहीं जा रहे हैं। उन्हें आयकर, प्रवर्तन निदेशालय के नाम पर डराया जा रहा है या ब्लैकमेल किया जा रहा है। जो डरते नहीं है उन्हें पैसे का लालच दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने उन्हें भी कॉल किया था व कार्यालय बुलाया था।
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि यह तो लोगों पर निर्भर है कि वह डर जाते है या बिक जाते है।
उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशियों से हलफनामा लिया जाना चाहिए कि वह बिकेंगे नहीं । कुछ लोगों ने जीवन भर कांग्रेस का खाया व उसी की पीठ पर छुरा घोंप रहे है। वह पहले भी कांग्रेस में स्वार्थ की वजह से थे और अब कांग्रेस जा भी स्वार्थ की वजह से ही है। अनिरुद्ध ने इस तरह भाजपा के खिलाफ बडा मोर्चा खोल दिया है।
(38)