शिमला। भाजपा की टोली से निकले पूर्व सांसद व धूमल सरकार में मंत्री रहे राजन सुशांत ने एलान किया है कि धारा 118 जो जिसे भाजपा और कांग्रेस ने ब्लैकमेंलिंग और भ्रष्टाचार का जरिया बना रखा है, उसमें सुधार के लिए आम आदमी पार्टी प्रदेश में आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी। राजन सुशांत हिमाचल आम आदमी पार्टी राज्य संयोजक है। बीते रोज आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक के बाद आज सोमवार दोपहर बाद राजधानी में आयोजित में अपने संवाददाता सम्मेलन में सुशांत ने कहा कि आम आदमी पार्टी धारा 118 को पूरी तरह से खत्म करने के पक्ष में नहीं है। लेकिन जो लोग हिमाचल के बोनाफाइड लोग है लेकिन कृषक है,उन्हें प्रदेश में खेती योग्य जमीन खरीदने की की छूट मिलने के लिए उनकी पार्टी संघर्ष करेगी। उन्होंने दावा कि हिमाचल में ऐसे करीब 35 प्रतिशत लोग है जो पुश्तैनी तौर पर यहां है लेकिन वह खेती के लिए जमीन नहीं खरीद सकते है। हालांकि उन्होंने इस आंकड़े का आधार नहीं बताया।
सुशांत ने कहा कि देश विदेश के जो उद्योगपति प्रदेश में उदयोग लगाना चाहते है उन्हें सिंगल विंडों सिस्टम के 15 दिनों में मंजूरी दी जाएगी।इससे प्रदेश में उदयोग लगेंगे और रोजगार मिलेंगे। उन्होंने भाजपा व कांग्रेस पर इस धारा का दुरुपयोग कर उदयोगपतियों को तंग करने का आरोप लगाया कहा कि दोनों पार्टियां बारी बारी से सता में आकर उदयोगपतियों को ब्लैकमेल करती है।जिससे प्रदेश में उदयोगों के लगने की गति धीमी पड़ गई है।
चार आपियन को दिखाया बाहर का रास्ता
राजन सुशांत ने पार्टी विरोधी गतिवििधयों के लिए पार्टी के चार पदाधिकारियों को पार्टी से बर्खास्त करने की । उन्होंने कहा कि केंद्रीय इकाई से मंजूरी के बाद ये घोषणा की जा रही है।इनमें से मंडी से देशराज शर्मा,आर एस नेगी,प्रभव वशिष्ठ और मानव शामिल है। देशराज शर्मा शुरू से ही प्रदेश में आम आदमीपार्टी के खिलाफ आग उगलते रहे है।
500 कार्यकर्ता दिल्ली जाएंगे केजरीवाल को जीताने
आम आदमी पार्टी की दिलली में सरकार बने और केजरीवाल मुख्यमंत्री बने इसके लिए हिमाचल से पांच सौ कार्यकर्ता दिल्ली में चुनाव प्रचार करने जाएंगे और वहां 15 दिनों तक डेरा डालेंगे।उन्होंने कहा कि पार्टी दिल्ली चुनाव के बाद में प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाएगी और हरेक विधानसभा क्षेत्र में पांच पांच हजार सदस्य बनाएगी व साल भर में तीन लाख 40 हजार सदस्य बनानेका लक्ष्य रखा गया है । इसके अलावा प्रदेश की जनता के मुददों पर जानकारी एकत्रित करने के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की गई है। ये समिति अगली कार्यकारिणी में अपनी रिपोर्ट दे देगी।सुशांत के साथ पार्टी के प्रवकता सुभाष चंद भी व अन्य भी शामिल थे।
(0)