शिमला। शपथ ग्रहण से पहले ही हिमाचल के अगले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मेगा रफतार पकड़ ली हैं। सरकार बनाने का दावा करने के बाद पहले ही दिन वह आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर सुबह ही रिपन अस्पताल पहुंचे और मरीजों को फल बांटे । इस मौके पर उन्होंने रिपन को डिजिटल एक्सरे मशीन मुहैया कराने क ा एलान भी किया।मरीज निश्चित तौर अपने बीच मुख्यमंत्री को देखकर खुश हुए होंगे।
वह राजभवन भी गए व राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात कर आए। चूंकि 27दिसंबर को उन्हें पद व गोपनीयता क ी शपथ लेनी हैं। ऐसे में विचार विमर्श हुआ ह७ोगा।
प्रदेश विवि में प्रोफेसर अजय श्रीवास्तव क ी संस्था उमंग क ी ओर से रिज पर आयोजित रक्तदान शिविर में भी वह शिरकत कर आए। उनके साथ शिमला के विधायक सुरेश भारदवाज भी रहे।
यहां देखें चंद तस्वीरें-:
(0)