शिमला। सीबीआई ने राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड गुरुगांव के वरिष्ठ बागवानी अधिकारी 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया है।उसे गिरफतार करने के बाद सीबीआइ ने उसे अदालत में पेश किया जहां से इस अफसर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सीबीआई के प्रवक्ता के मुताबिक जांच एजेंसी ने एक शिकायत के आधार पर वरिष्ठ बागवानी अधिकारी राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड गुरुग्राम के विरुद्ध मामला दर्ज किया जिसमें बागवानी गतिविधियों के लिए राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड द्वारा लागू की गई भारत सरकार की योजना के अनुसार शिकायतकर्ता के पक्ष में सब्सिडी राशि जारी करने के लिए शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है।
सीबीआई ने जाल बिछाया जिसमें आरोपी को शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपए की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथ पकड़ा गया। जिला झुंझनू राजस्थान और गुरुग्राम में आरोप के परिसरों में 3 स्थानों पर तलाशी ली गई जिसमें संपत्ति बैंक विवरण, निवेश विवरण एवं शिकायतकर्ता के मामले से संबंधित फाइल आदि से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।
(7)