होशियारपुर।भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्र की युवा शक्ति को संगठित कर रहा है, ताकि राष्ट्र विरोधी ताकतों एवं भारत में रहक·र आतंकियों की वकालत करने वालों को सबक सिखाया जा सके, यह दावा भाजयुमों के राष्ट्रीय सदस्य एवं भाजयुमों पंजाब प्रभारी नरेन्द्र अत्री ने जिला होशियारपुर भाजयुमों के विशाल सम्मेलन में किया।
नरेन्द्र अत्री ने कहा कि पिछले 9 वर्षो से देश को चलाने वाले लोग देश में भष्ट्राचार, आतंकवाद, बेरोजगारी एवं महंगाई को बढ़ावा द कर राष्ट्र के करोंड़ो लोगों के साथ विश्वासघात कर रहें हैं, और अब लोकसभा चुनावों को सामने देखकर, अपने पिछले 9 सालों के कारनामों को गैरजिम्मेदाराना टिप्पणियां कर देश की जनता को भ्रमित कर रहे है।
उन्होंने कहा जिला सम्मेलन में उपस्थित लगभग 2000 युवा इस बात का प्रमाण हैं कि आज देश में आम जनमानस के समक्ष भाजपा ही एक विकल्प हैं, जिस पर आम आदमी को भरोसा है। नरेन्द्र अत्री ने हैरानी जताते हुए कहा कि कुछ कांग्रेस नेताओं ने तो नीचता की सारी हदें लांघ दी है। जनहित एवं राष्ट्रहित की बात करने के बजाए आतंकवादि सगठनों एवं आतकंवादियों के वकीलों की तरह बात ·र रहें है। बटला एनकांउटर में शहिद इस्ंपेक्टर मोहन शर्मा की शहादत का अपमान करकें आतकंवादियों से सहानभूति जताने वाला कांग्रेस का राष्ट्रीय नेता हैं और अब आतकंवादी संगठन इंडिय़न मुजाहिदीन की उत्पति की वकालत भी यही नेता करके राष्ट्र विरोधी होने का प्रमाण दे रहा है।
अपनी ही महिला राष्ट्रीय नेता के प्रति इस नेता का भददा सम्बोधन पूरे देश की जनता ने देखा एवं कांग्रेस नेता की मानसिकता का एक और उदाहरण देखा। युवा सम्मेलन की सफलता के लिए नरेन्द्र अत्री ने होशियारपुर भाजयुमों जिला अध्यक्ष नीतिन गुप्ता समेत युवा मोर्चा पंजाब के अध्यक्ष मोहित गुप्ता को भी बधाई दी, इस मौके पर पंजाब के पूर्व केबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, राज्य भाजयुमों अध्यक्ष मोहित गुप्ता, प्रदेश महामंत्री शिव वीर एवं अमित गोंसाई, प्रदेश उपाध्यक्ष गगन बतरा, जिला अध्यक्ष नीतिन गुप्ता एवं भाजपा जिला एवं मण्ड़ल पदाधिकारीयों सहित लगभग 2000 युवा मौजूद रहें।
(0)