शिमला। मोदी-शाह की जुंडली ने हिमाचल प्रदेश में मंत्री जे पी नडडा को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाने के लिए गजब की सियासी गोटी चलाते हुए 18 जून से प्रदेश में चार जगहों से एक साथ रथयात्रा चलाने का एलान किया हैं। दिलचस्प ये है कि इन रथयात्रा के सारथी पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के लाडले होंगे।
एमसी चुनावों से पहले रथयात्रा का एलान करते हुए पार्टी के अध्यक्ष सतपाल सती ने कहा कि चारों संसदीय हलकों में जाने वाली इस रथयात्रा का खाका पार्टी के उपाध्यक्ष गणेशदत व महासचिव रतन पाल सिंह तैयार करेंगे।ये दोनों ही धूमल खेमे के हैं।
दिलचस्प ये ही नहीं हैं चारों संसदीय हलकों में रथयात्रा के जो प्रभारी बनाएं हैं वो भी धूमल खेमे के हैं। शिमला संसदीय हलके की रथयात्रा के प्रभारी नाहन से भाजपा नेता चंद्र मोहन ठाकुर हैं।कांग्रड़ा के प्रभारी कृपाल परमार है तो मंडीके प्रभारी का जिम्मा रणधीर शर्मा को बनाया गया हैं। जबकि मंडी संसदीय हलके का प्रभार कुल्लू के रहने वाले आरएसएस से जुड़े राम सिंह को बनाया गया हैं। ये चारों की प्रभारी धूमल खेमे के हैं।राम सिंह पिछली बार कुल्लू से (पहले हिलोपा व बीजेपी के) महेश्वर सिंह के खिलाफ भाजपा के टिकट पर उतारे गए थे।वो चुनाव हार गए थे ।महेश्वर सिंह हिलोपा के टिकट पर चुनाव जीत कर विधायक बने थे।
इस परिवर्तन रथयात्रा का मायूस मन से एलान करते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि चारों रथयात्राएं एक ही दिन 18 जून से शुरू होंगी। जिनमें से हमीरपुर की रथयात्रा नैनादेवी से शुरू होंगी और चिंतपूर्णी में जाकर समाप्त होगी। इसी तरह इसी दिन मंडी की रथयात्रा ऐतिहासिक सेरीमंच से शुरू होगी और सुंदरनगर में संपन्न होगी। कांगड़ा संसदीय हलके की यात्रा बैजनाथ के शिव मंदिर से शुरू होकर भरमौर में खत्म होगी। जबकि शिमला संसदीय हलके में ये रथयात्रा सिरमौर जिला के माता भगैणी मंदिर से शुरू होकर नाहन में बाला सुंदरी त्रिलोक पुरी मंदिर में जाकर संपन्न होगी। 18 से शुरू होने वाली ये यात्राएं कब समाप्त होंगी,ये स्थितियों के मुताबिक तय किया जाएगा।चूंकि आगे बरसात का मौसम रहेगा तो 30 -32 दिन का कार्यक्रम रहेगा।
सत्ती ने कहा कि यात्रा में प्रभारियों के अलावा सबंद्ध संसदीय हलके कि सांसदों के अलावा प्रदेश के बाकी बड़े नेता,धूमल,शांता,नडडा,केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय स्तर के नेता शिरक्त करेंगे। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सरकार को तबाह करने की मंशा से शुरू की जा रही ये यात्रा हर संसदीय हलके के हर विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरेंगी व जमानत पर सीएम वीरभद्र सिंह के शासन की नाकामियों व भ्रष्टाचार से जनता को रूबरू कराएंगी।इस दौरान पूरे प्रदेश में 300 के करीब रैलिया की जाएगी ।
(2)