शिमला।शिमला नगर निगम चुनाव के दृष्टिगत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मंगल पाण्डेय ने आज पार्टी का ’’संकल्प प्रपत्र’’ जारी किया जिसमें भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, विधायक एवं मुख्य प्रवक्ता राजीव बिन्दल, विधायक सुरेश भारद्वाज, पूर्व मंत्री नरेन्द्र बरागटा, प्रदेश सचिव त्रिलोक जम्वाल तथा प्रदेश प्रवक्ता महेन्द्र धर्माणी उपस्थित रहे। संकल्प प्रपत्र की प्रति संलग्न है।
आपके सपनों का शिमला नगर निगम कैसा हो ।
संकल्प प्रपत्र
ऐतिहासिक शिमला शहर प्रदेश की राजधानी के साथ-साथ अपने अनुपम सौन्दर्य के लिए विश्व के मानचित्र पर अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाए हुए है। आज नगर निगम शिमला में 32 साल से काबिज कांग्रेस एवं कम्युनिस्टों की नाकामियों के चलते अपनी बदहाली के आंसू बहाने को मजबूर हैं। वह नगर निगम जो कभी भारत के खुशहाल एवं अमीर नगर निगमों में शामिल था, आज उसे अपने कर्मचारियों की पगार देने के लिए भी जूझना पड़ रहा है। गत् 32 वर्षों में जहां देश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर रहा, वहीं शिमला नगर निगम की हालत बद से बदतर होती चली गई। निगम शिमला शहर के निवासियों को उनकी मूलभूत पानी, सड़क, बिजली व स्वास्थ्य जैसी आवश्यक सुविधाओं को भी उपलब्ध करवाने में नाकाम रहा है। सैलानियों का स्वर्ग कहा जाने वाला शहर पानी की बूंद-बूंद के लिए तरह रहा है। निगम गत् कई वर्षों से तीसरे दिन पानी की सप्लाई का ढोंग करता है, परन्तु वस्तुतः कई स्थानो पर सात-आठ दिनों में पानी मिल रहा है और वह भी अपर्याप्त है। निगम की लापरवाही का आलम देख आज भी दिल दहल उठता है। जब गत् वर्ष शहर की जनता को पीलियायुक्त मलमूत्र वाला पानी पीने का मजबूर होना पड़ा। हजारों लोग पीलिया का शिकार हुए, 32 लोगों की जान चली गई। शहर से ही अगवा एक बच्चे का शव निगम के टैंक में एक वर्ष तक सड़ता रहा व उस क्षेत्र के लोग उसी टैंक का पानी पीते रहे। निगम की अकर्मण्यता का इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता। इसी वर्ष के प्रारम्भ में हुआ हिमपात जिसने शहर को 10-15 दिनों तक अंधेरे में जीने को मजबूर कर दिया, निगम की कार्य पद्धति को दर्शाने के लिए काफी है। स्मार्ट सिटी जैसी महत्वपूर्ण योजना को शिमला के लिए पूरा न करना कांग्रेस व कम्युनिस्टों की विफलता है।
अमृत मिशन में आए पैसे को केवल ठेकदारों को खुश करने के लिए प्रयोग किया जा रहा है। सौन्दर्यीकरण के नाम पर शहर का कंकरीटीकरण किया जा रहा है। स्वच्छता के नाम पर निगम ने घरों के सामने कूड़े के लिए पिंजरे बना दिए हैं जिससे बदबू के चलते वासियों का चलना दूभर हो रहा है। सौर ऊर्जा चलित बिजली के खंबो की जो बंदरबांट हुई है और अपने चहेतों के घरों के आगे उन्हें लगाया गया है, वह किसी से छिपा नहीं है, जबकि आवश्यक लिंक रोड़ आज भी घने-अंधेरे का शिकार है। पांरपरिक जल स्त्रोतांे (बावड़ियों) की स्वच्छता एवं रखरखाव करने की बजाए निगम द्वारा ’’यह पानी पीने योग्य नहीं है’’ का बोर्ड लगा कर अपने दायित्व से पल्ला झाड़ लिया गया है।
भारतीय जनता पार्टी आपको विश्वास दिलाती है कि:-
पेयजल व्यवस्था:- पानी जैसी मूलभूत आवश्यकता का तुरन्त समाधान करने के लिए मुख्य पाईप लाईनों की लीकेज, जो लगभग 25 प्रतिशत से अधिक है, को ठीक कर जलापूर्ति को सुनिश्चित बनायेंगे। जलापूर्ति में दूसरी मुख्य समस्या बिजली सप्लाई की आती है जिससे पंपिग नहीं हो पाती तथा कई बार अचानक बिजली आने से पंपिग करने वाली मशीने खराब हो जाती है, इसलिए हमारा संकल्प है कि बिजली बाधित न हो और पंपो को पूरी बिजली प्राप्त हो जिसके लिए ट्रांसफार्मर एवं जहां आवश्यक है वहां पुरानी लाईनों को बदल कर बिजली सप्लाई को सुनिश्चित किया जाएगा। यह भी अनुभव किया गया कि वर्तमान या नए जल स्त्रोत जैसे गुम्मा, गिरी, चुरट, चैहर, कोटी ब्रांडी इत्यादि का उपयोग पूरी क्षमता से नहीं हो पा रहा है। हम विश्वास दिलाते हैं कि इस संदर्भ में तुरंत डी0पी0आर बना कर केन्द्र सरकार को भेजेंगे व जल उपलब्धता को सुनिश्चित करेंगे।
पानी की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए जल भंडारण टैंकों की नियमित सफाई, सी0सी0टी0वी0 कैमरों की निगरानी में हो तथा स्वच्छ एवं निर्मल जल शिमला शहर के निवासियों को मिल सके, यह सुनिश्चित किया जाएगा। शिमला में लगभग 34 पारंपरिक जल स्त्रोत (बावड़ियां) हैं जिनकी साफ सफाई कर उस पानी को जल वितरण पाइपों से जोड़ कर जलापूर्ति की स्थिति को सुधारा जाएगा। साथ ही जल की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए Disposable water analysis kit उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि पानी की पूर्ण निर्मलता को सुनिश्चित किया जा सके। भाजपा वर्तमान में पानी के भारी-भरकम बिलों व उस पर लगने वाले सीवरेज सैस को कम कर शहरवासियों को राहत प्रदान करेगी। पानी, बिजली के बिलों के ऑनलाइन भुगतान एवं आम व्यक्तियों को लम्बी-लम्बी लाईनो से छुटकारा दिलाने की दिशा में प्रत्येक वार्ड में सुगम केन्द्र की स्थापना करेगी जिससे आमजन को सहुलियत तो मिलेगी ही, युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध होगा। पानी की दीर्घकालिक हल के लिए कोलडैम से पानी उठाया जाएगा। इस संदर्भ में फंड उपलब्ध करने के लिए वर्ल्ड बैंक, ए0डी0बी0 को डी0पी0आर भेजी जाएगी।
पार्किंग:-
पार्किंग की समस्या शहर में गंभीररूप धारण करती जा रही है। नगर निगम बनने के बाद प्रत्येक वार्ड में स्थलों का चयन कर शिमला के लिए कम से कम 10 हजार गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था करेंगे। यह निर्माण स्थानीय समितियों से बातचीत कर उनके सुझावों के अनुसार किया जाएगा।
सड़क परिवहन:-
शिमला शहर की सड़कों पर गाड़ियों की बढ़ती भीड़ से ट्रैफिक जाम की समस्या आम हो गई है। इस दिशा में भारतीय जनता पार्टी समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण अधिकांश स्थलों पर सड़कों को चौड़ा करना संभव नहीं हो पाता है। अतः भीड़ भरी तंग सड़कों पर फ्लाई ओवर्स/ओवर ब्रिजिज/एसकेलेटर्स का निर्माण कर यातायात में सुधार लाया जाएगा। साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में उच्च गुणवता की छोटी गाड़ियों को शामिल कर बढ़ावा दिया जाएगा जिससे लोग अपनी गाड़ियों की अपेक्षा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें व सड़कों पर गाड़ियों का बोझ कम किया जा सके। पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए सड़कों के किनारे आकर्षक रास्तों का निर्माण करना हमारी प्राथमिकता रहेगी ताकि स्थानीय लोगों के साथ-2 सैलानी भी इसका उपयोग कर सके। प्रत्येक वार्ड में प्राथमिकता के आधार पर एम्बुलैंस रोड़ बनाए जाएंगे। नगर निगम के वार्डों में यथासंभव टैक्सी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
स्वच्छता एवं जन स्वास्थ्य:-
शिमला की सीवरेज प्रणाली को चरणबद्ध तरीके से सुधारा जाएगा ताकि घरों से जुड़े सीवरेज पाईप एवं पेयजल के पाईपों में दूरी रखी जा सके। कूड़ा एकत्र करना व उसका सही निस्तारण करना हमारी प्राथमिकता रहेगी तथा शिमला को स्वच्छ एवं कूड़ा मुक्त किया जा सके। इसके लिए शहर के मुख्य स्थानों पर छोटे कूड़ादान रखे जाएंगे। नगर निगम के सभी वार्डों में स्थान चिन्हित कर जन सुविधा हेतु शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों का आवश्यकता अनुसार निर्माण किया जाएगा व पुराने शौचालयों का उचित रख रखाव किया जाएगा व उनमें पानी की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। ठोस कचरा प्रबन्धन की भावी जरूरतों को देखते हुए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। स्वच्छता की दृष्टि से आधुनिक बायो डस्टबिन शहर में उपलब्ध करवाये जाएंगे। शहर के प्रत्येक भवन को सीवरेज व्यवस्था से जोड़ा जाएगा तथा सीवरेज ट्रीटमैंट प्रणाली का संवर्धन करने की व्यवस्था की जाएगी।
युवा निर्माण:-
युवा शक्ति के निर्माण की दिशा में भाजपा की स्पष्ट सोच है कि वर्तमान में बढ़ रही नशे की प्रवृति, चोरी एवं मारपीट जैसे अपराधों से युवाओं को दूर रखने के लिए कुछ सार्थक एवं उपयोगी कदम उठाने होंगे जिससे युवा का भविष्य एवं राष्ट्र निर्माण दोनों को सुनिश्चित किया जा सके। इसके लिए प्रत्येक वार्ड में जिम तथा रिफ्रेशमैंट सैन्टर खोले जाएंगे तथा जिम की देखरेख का जिम्मा भी उसे चलाने वाले व्यक्ति को ही दिया जाएगा। इस ओपन एयर जिमों का स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैलानी भी उपयोग कर सकेंगे। युवा उत्थान की दृष्टि से हर वार्ड में रिक्रियेशन सेंटर का निर्माण जहां समाचार-पत्र, मैगजीन एवं साहित्यिक पुस्तकें, इंडोर गेम्स की व्यवस्था को किया जाएगा। नशे को रोकने के लिए नशा निवारण केन्द्र ऐसे संदिग्ध स्थान जहां ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा मिलता हो, पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाने की व्यवस्था की जाएगी।
रोजगार के अवसर:-
युवाओं को रोजगार सुनिश्चित करने की दिशा में भाजपा वायदा करती है कि स्वयं रोजगार के लिए सभी वार्डों में कर्मिशियल सेंटर्स का निर्माण, स्थानीय उत्पादों, हैण्डलूम्स आदि को प्राथमिकता, सैरगाहों के लिए फूड सैन्टर्स, कॉल सेन्टर्स खोलने की दिशा में पहल तथा होम स्टे योजना के अंतर्गत कार्य किया जाएगा।
गरीबी उन्मूलन:-
सस्ते एवं खुले वातावरण वाले घरों का निर्माण नए लेबर होस्टल का निर्माण एवं पुरानों का रख रखाव, तहबाजारियों के लिए चिन्ह्ति स्थान पर वार्डों में बूथो का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। सफाई कर्मचारियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा तथा उनकी जायज मांगों को पूरा किया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र में रह रहे गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नए मकान बनाए जाएंगे तथा लेबर हाॅस्टल के रखरखाव को सुव्यवस्थित किया जाएगा।
सुशासन:-
जल वितरण व्यवस्था पर पैनी नजर रख हर घर तक पानी उपलब्धता सुनिश्चित करना, वातावरण की स्वच्छता के लिए फुटपाथ के किनारे पौधारोपण, निगम की कार्यप्रणाली को ऑनलाइन करना हमारी प्रतिबद्धता है। जन सहयोग के माध्यम आवारा पशुओं, बंदरो, लंगूरो व कुतों से शहर की जनता को निजात दिलाने का प्रबन्ध किया जाएगा। नए समावेषित क्षेत्रों के सम्पूर्ण विकास के लिए मास्टर प्लान बनाया जाएगा और उसे लागू किया जाएगा और उनमें प्राथमिकता के आधार मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। वरिष्ठ नागरिकों व बच्चों के लिए पार्कों का निर्माण किया जाएगा।
हम शिमला के महान नागरिकों, माताओं-बहनों से विनम्र निवेदन करते हैं कि अपना बहुमूल्य वोट भारतीय जनता पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को देकर सफल बनाएं। हम शिमला के गौरव को पुर्नस्थापित करने का वचन देते हैं।
(0)