शिमला। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंगलवार को रिज पर पचास 108 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि ये सभी एंबुलेंस पूर्व की धूमल सरकार के शासनकाल में हुई खरीद से सस्ती है। उन्होंने कहा सरकार ने दलाली नहीं खाई। बीच में अगर कोई पैसा खा ले तो लागत बढ़ जाती है।
ऐसा पहले होता रहा है। इसीलिए तो जब महंगाई कम थी तो ये एंबुलेंसेज महंगें दामों पर खरीदा गया और इस बार जब महंगाई ज्यादा है तो ये कम दामों पर यहां पहुंची है।
मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर व्यंग्य करते हुए कहा वो लोग इस पर राजनीति करते रहे है व कहते रहे है कि सब कुछ हमने किया। ये वाहन केंद्र सरकार के पैसे से लिए गए है कुछ हिस्सा राज्य का भी है। ये राष्ट्रीय योजना है।
वीरभद्र सिंह ने कहा कि हेल्थ के क्षेत्र में कभी भी पैसे की कमी आडे नहीं आने देंगे।बतौर वित मंत्री हेल्थ का मामला उनकी प्राथमिकता में है।
ये पचास गाडि़या विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र के लिए चलाई जा रही है।
लाँचिंग के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर,मेयर संजय चौहान,डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर भी मौजूद रहे।
(0)