शिमला/अर्की/दाड़ला।मांगल विकास परिषद के महासचिव व अर्की विधानसभा हलके से भारतीय जनता पार्टी से विधायक के लिए टिकट के दावेदार नंद लाल चौहान ने वीरभद्र सरकार से जे.पी. कंपनी के उन अफसरों को गिरफ्तार करने की मांग की है जिनके खिलाफ अर्की की अदालत के आदेशों पर F.I.R. दर्ज की गई है।
यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि जे.पी. कंपनी के अफसरों के खिलाफ एक F.I.R. दर्ज किए हुए तीन सप्ताह से भी अधिक हो चुके है लेकिन किसी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। चौहान ने इस बात पर चिंता जताई व कहा कि अगर इस तरह की कोई F.I.R स्थानीय लोगों व ट्रक ओपरेटरों के खिलाफ दर्ज हुई होती तो पुलिस अब तक सब को गिरफ्तार कर लेती व जमानत तक ना होने देती ।
उन्होने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अर्की विधानसभा हलके के हालिया दौरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनहे चुनावी बेला पर अब जाकर अर्की की याद अाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से पूछा कि वो बताए कि जे.पी. कंपनी के अफसरों को गिरफ्तार क्यों नहीं होने दे रहे है। क्या कोई रिश्तेदारी निभाई जा रही है या कोई सौदेबाजी चल रही है।
चौहान ने कहा कि पिछले दो सालों में बागा सीमेन्ट कारखाने मे करीब 1100 ट्रको को फाईनेंसर उठा कर ले गए है। वीरभद्र को अब तक उनकी याद नही आई है ।उन्होने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से जनना चाहा कि क्या वो प्रभावित ट्रक ओपरेटरों के ट्रक फाईनेंसरो से वापिस दिलाने के लिए कोई कदम उठांएगे ।
उन्होंने कहा कि इन ट्रक ओपरेटरों के 30 करोड़ रुपये जे.पी. कंपनी ने अदा करने है। माल भाडे़ की ये राशी न मिलने से ट्रक ओपरेटरों के सामने अत्महत्या करने जैसी स्थिति अा गई है उन्होने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से पूछा कि इन ट्रक ओपरेटरों को उनका पैसा दिलाने के लिए उन्होंने अब तक क्या किया है । उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि वो सोलन प्रशासन , ट्रक ओपरेटरों व जे.पी.प्रबंधकों के बीच वार्ताओं का नाटक न चलाएं । इस तरह के प्रपंच स्थानीय जनता वर्ष 2004 से देखती आई है सरकार सीधी कारवाही करे व जे.पी. कंपनी के खिलाफ एक और F.I.R. दर्ज करे ।
(1)