शिमला/हमीरपुर।खुद के अलावा अपने दो -दो बेटों को सेना में भेजने वाले हमीरपुर के मनजीत सिंह चौहान का अपना परिवार प्रदेश के छठी बार मुख्यमंत्री बने 83 वर्षीय वीरभद्र सिंह के राज मेंं सुरक्षा की गुहार लगा रहा हैं। जबकि सेना में तैनात उनके बेटे 27 साल के संदीप कुमार चौहान ने सीएम को लिखी चिटठी में जो सनसनीखेज खुलासे किए है वो वीरभद्र ,उनके प्रधान सचिव गृह प्रबोध सक्सेना व टॉप आईपीएस अफसर डीजीपी संजय कुमार को कटघरे में खड़ा कर देते हैं।गृह विभाग खुद वीरभद्र सिंह के पास हैं जो इन दिनों राजधानियां बनाने में लगे हैं।
कटघरे में देशभक्ति का डंका पीटने वाली पार्टी बीजेपी व उसके समर्थक भी हैं। सेना से मेजर सुबेदार(ऑनरेरी कैप्टन)रिटायर मनजीत सिंह चौहान ने कहा उन पर हमला करने वालों के तार बीजेपी से जुड़े हैं ।इस तरह का इल्जाम लगाया हैं व कहा कि वो उपर से प्रैशर डलवा कर उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई करवा देते हैं।अब ये धूमल समेत बीजेपी के बड़े नेताओं को पता लगाना हैं कि सैनिक परिवार पर हमले करने वालों का साथ कौन दे रहा हैं। हमीरपुर जिला नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल व उनके बेटे लेफ्टिनेंट अनुराग ठाकुर का जिला हैं। भाजपा ही नहीं प्रदेश में भी धूमल परिवार रसूखदार परिवार हैं। धूमल सीएम रह चुके है तो उनका बेटा लोकसभा में बीजेपी सांसद हैं।इस परिवार को सब कुछ पता करने में मुश्किल नहीं होगी।अगर वो करना चाहे तो ।
रिपोर्टर्स आइ डॉट कॉम से मनजीत चौहान ने फोन पर कहा कि जब उनके परिवार पर हमला हुआ तो उनकी शिकायत पर पुलिस तीन दिन तक नहीं आईं हैं लेकिन जब हमलावर परिवार ने 72 घंटे बाद उनके खिलाफ एफआईआर करवाई तो पुलिस एक घंटे के भीतर उनके घर पहुंच गई। घर पहुंचने पर पुलिस ने उल्टे सेना से घर छुटटी पर आए उनके बेटे संदीप कुमार को ही धमकाना शुरू कर दिया कि तुझे अंदर कर देंगे।
मनजीत चौहान ने कहा कि उनकी पत्नी तीन दिन तक अस्पताल में दाखिल रही । उन्हें भी चोटें आई लेकिन वीरभद्र की पुलिस ने उनके बयान तक नहीं लिए। डीसी मदन चौहान से गुहार लगाई तो उनकी पत्नी के कपड़े आठ दिन बाद उनके 11 दिन बाद पुलिस ने कब्जे में लिए।उन्होंने कहा कि उनके पिता भी सेना में थे ।हमलावर परिवार उन्हेंं भी तंग करता था।दोनों पक्षों में जमीन का झगड़ा हैं ।जिस दिन झगड़ा हुआ उस दिन हमलावर परिवार उनकी जमीन पर जेसीबी लेकर खुदाई करने पहुंच गया।हालांकि मामले अदालत में हैं। ऐसे में हमले कर जमीन हड़पने की करतूतों पर पुलिस का एकतरफा रवैया सवाल खड़े करता हैं।
सेना में तैनात संदीप कुमार ने अपने माता -पिता पर हुए हमले में आईं चोटों व इलाज की तस्वीरें भी मीडिया का भेजी हैं।उन्हें यहां प्रकाशित किया जा रहा हैं। देखें ये तस्वीरें-:
मनजीत चौहान ने कहा कि डीसी ने तो सहयोग दिया लेकिन आज उन पर हमला किए 21 दिन हो गए हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई ।
सेना में तैनात संदीप कुमार ने प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ -साथ मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को जोचिटठी लिखी हैं उसमेंउन्होंने अपनी मां की इज्जत पर हमला करने का इल्जाम भी लगाया हैं उन्होंने लिखा कि उनके कपड़े फाड़े गए। ये बेहद गंभीर इल्जाम हैं ।ये सब हमीरपुर के अणु खुर्द गांव का मामला मामला हैं।जोनता प्रतिपक्ष धूमल का इलाका हैं । बीजेपी आए दिन सरकार की नाकामियों को कसीदें पढ़ती रहती हैं। लेकिन इस मसले पर धूमल व हमीरपुर बीजेपी का खामोश रहना कई सवाल खड़े कर देता हैं।
संदीप कुमार ने जो चिटठी मुख्यमत्री वीरभद्र सिंह को लिखी हैं उसे भी यहां प्रकाशित किया जा रहा हैंजो वीरभद्र सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर कई बड़े सवाल खड़े कर देती हैं। यहां पढ़े सेना के इस जवान की ये सनसनीखेज खुलासे वाली चिटठी -:
(3)