शिमला। कोरोना विषाणु की दहशत के बीच जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने राजधानी के जाखू मंदिर, संकट मोचन मंदिर, तारा देवी मंदिर व काली बाड़ी मंदिर को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए है। इसके अलावा दिया है। इसके अलावा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में चलने वाले कोचिंग सेंटर, जिनमें विशेष रूप से शैक्षणिक कोचिंग सेंटर, कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर तथा अन्य सभी प्रकार के कोचिंग सेंटर सम्मिलित है, को भी बंद करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि जिला में किसी भी विषय से संबंधित कोचिंग सेंटर अगले आदेशों तक संचालित नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन आदेशों की अवहेलना करने वाले के प्रति अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सभी आदेश तत्काल प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।
उन्होंने जिला में सेनेटाइजर और मास्क की जमाखोरी व मुनाफाखोरी रोकने के तहत आदेश जारी करते हुए प्रचून विक्रेताओं को हैण्ड सेनेटाइजर और मास्क की कीमते प्रदर्शित करने के निर्देश दिए व थोक विक्रेताओं को इस संबंध में स्टॉक व मूल्य प्रदर्शित करने होंगे। उन्होंने कहा कि थोक विक्रेताओं को सेनेटाइजर व मास्क के स्टॉक की जानकारी 21 मार्च तक जिला नियंत्रक व ड्रग इन्सपेक्टर को देनी आवश्यक है।
उधर, किन्नौर होटल एसोसिएशन ने विदेशी सैलानियों के आने पर रोक लगा दी है जबकि जिला उपायुक्त गोपाल चंद ने कहा कि किन्नौर आने वाले तमाम सैलानियों को निगरानी पर रखा गया है।
चंबा के उपायुक्त विवेक भाटिया ने कहा कि गददी व गुज्जरों की निगरानी व स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके अलावा विदेशी सैलानियों की भी स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न टीमें होटलों व होमस्टे का निरीक्षण कर रही है।
दर्शन आनलाइन, पूजा नहीं रुकेगी
जिला उपायुक्त ने कहा कि मंदिरों में पुजारियों द्वारा पूजा-अर्चना का कार्य यथावत चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ वेब कास्टिंग के माध्यम से जाखू मंदिर, संकट मोचन मंदिर, तारा देवी मंदिर व काली बाड़ी मंदिर की सुबह शाम की आरती गुरुवार 19 मार्चसे लाइव प्रसारित की जाएगी जबकि नवरात्रों के दौरान अष्टमी व नवमी के दिन मंदिरों के तहत आरती व अन्य कार्यक्रमों को पूरे दिन लाईव दिखाया जाएगा।
मरी चमगादड़ो की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
उधर, बीते दिनों कांगड़ा के रानी के तालाब के पास लार्था नामक जगह पर दो तीन जगहों पर मिली मरी चमगादड़ों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजाम किया गया है। ग्रामीणों ने दो दिन पहले वन विभाग को मरी चमगादड़ों को लेकर जानकारी दी थी। इससे वन विभाग व पशु पालन विभाग की टीम ने इनके नमूने लिए और पोस्टमार्टम किया गया है। वन मंडलाधिकारी वासु कौशल ने कहा चमगादड़ों के लिए नमूनों को जालंधर स्थिति डीआरडीए डायग्नोस्टिक प्रयोगशाल को भेजे गए है। अभी तक न तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई है और न ही प्रयोगशाला की रिपोर्ट।
(1)