शिमला। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश की जयराम सरकार ने रात्रि कफर्यू, तमाम शिक्षणों संस्थानों को बंद रखने समेत सभी पाबंदियों को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज कहा कि प्रदेश में बेशक नए मामलों की सामने आने में कुछ कमी आई लेकिन फिर भी रोजाना बहुत मामले आ रहे हैं । ऐसे में तमाम पांबदियों को अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है। याद रहे जयराम सरकार ने पांच जनवरी को प्रदेश में रात्रि कफर्यू लगा दिया था व शिक्षण संस्थानों को भी बंद कर दिया था। इसके बाद 13 व 14 जनवरी को और पाबंदियां लगाई गई। सरकारी कर्मचारियों के लिए पांच दिन का सप्ताह घोषित किया ग व पचास फीसद हाजिरी का प्रावधान रखा गया। यह व इसके अलावा बाकी तमाम पाबंदियां 26 जनवरी तक लागू थी।
लेकिन आज मुख्य सचिव रामसुभग सिंह की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अब इन तमाम पाबंदियों को 31 जनवरी सुबह छह बजे तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोविड नियमों का पूरा ध्यान रखा जाए और खुले स्थान में कुल क्षमता के पचास फीसद से ज्यादा भीड़ नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इस बावत सभी विभागों और जिला उपायुक्तों और स्थानीय प्रशासन को तमाम सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए है।
इसके अलावा कल 25 जनवरी को पूर्ण राज्यत्व दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके को लेकर भी मुख्य सचिव ने अपने आदेश में कड़े निर्देश दिए है। आदेश में उन्होंने कहा है कि
कोरोना संक्रमण ने आज बरपाया कहर
कोरोना संक्रमण ने आज प्रदेश में कहर बरपाया है और कोरोना संक्रमण आज तीसरी लहर के दौरान 24 घंटों में अब तक सबसे ज्यादा रेकार्ड 11 मौतें हुई है। इनमें दो साल की बच्ची भी शामिल है। राजधानी स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल
अस्पताल में ही आज दो साल की बच्ची समेत चार मौतें हुई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3927 तक पहुंच गया है। आज प्रदेश में 1766 नए मामले सामने आए हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या 15 हजार 541 तक पहुंच गई है। आज तीन हजार 35 मरीज ठीक भी हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक आइजीएमसी में रामपनु बुशहैर की दो साल की बच्ची का आपरेशन किया गया था। यह बच्ची 23 जनवरी को ही कोरोना संक्रमित पाई गई थी। अचानक दिल की गति रुकने से इसकी मौत हो गई। कांगड़ा के शाहपुर की 46 साल की एक महिला को बीते रोज ही आइजीएमसी में दाखिल किया गया था। इसका आपरेशन किया गया था। लेकिन इसने रात डेढ़ बजे दम तोड़ दिया। कुल्लू के 22 साल के एक युवक को 22 जनवरी को आइजीएमसी में दाखिल किया गया था। यह कहीं गिर गया था। यह भी संक्रमित था व इसे भी बचाया नहीं जा सका।
कुल्लू के निरमंड ही 55 साल के एक मरीज को 21 जनवरी को आइजीएमसी में दाख्रिल किया गया था । उसकी भी मौत हो गई। इसके अलावा एक 58 साल की महिला को भी कोविड न्यूमोनिया हो गया व अचानक दिल की गति रुकने से उसकी मोत हो गई। हमीरपुर में 42 साल की एक महिला ने दम तोड़ा है जबकि कांगड़ा में पचास साल की एक महिला को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उसकी भी मौत हो गई। जिला सोलन में 61 साल की महिला व 75 साल के एक मरीज ने दम तोड़ा है।
इसी तरह मंडी में एक 60 साल के मरीज को सांस लेने में तकलीफ थी। उसकी मौत हो गई जबकि एक अन्य 71 साल के मरीज ने दम तोड़ दिया है।प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या दो लाख 62 हजार 87 तक पहुंच गई हैं व दो लाख 42 हजार 589 मरीज ठीक हो गए हैं।
(49)