शिमला। देश दुनिया में कोरोना विषाणु के बढ़ते मामलों को देखते हुए जयराम सरकार ने प्रदेश के तमाम सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों व सिनेमाघारों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज सदन में यह एलान किया। उन्होंने कहा कि अगर इन संस्थानों में परीक्षएं चल रही है तो वह चलती रहेगी। उन्हें नहीं रोका जाएगा।
इसके अलावा सभी तरह की बैठकों ,कार्यशालाओं पर पाबंदी लगा दी है व सिनेमाघरों को भी बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। कोराना विषाणु से प्रभावित देशों से अब तक प्रदेश में 593 लोग आए है इनमें से 372 की जानकारी प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार की ओर से दी गई है जबकि 221 लोगों ने खुद जानकारी दी। इनमें से जुखाम ,खासी के लक्ष्णों वाले सात लोगों को आइजीएमसी व टांडा अस्पताल में दाखिल कराया गया व इन सबकी रिपोर्ट नकारात्मक आई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना विषाणु का एक भी मामला राज्य में नहीं पाया गया है लेकिन नेपाल से प्रदेश के लिए ज्यादा खतरा है। क्योंकि प्रदेश में वहां से लगातार मजदूर आ रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे में सड़क के रास्ते से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के लिए नाकों पर इंतजाम कर दिए गए है व जहां पर नहीं है वह पर कर दिए जाएंगे। सरकार के पास मास्क व सेनेटाइजर पर्याप्त मात्रा में है।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सभाओं, समारोहों,मेलों, उत्सवों और खेलकूद प्रतियोगिताओं को स्थगित करने की अधिसूचना जारी की जा चुकी है।
याद रहे पड़ोसी राज्यों उतराखंड,पंजाब व हरियाणा ने एहतयिात के तौर पर शिक्षण संस्थानों को बीते दिनों में बंद कर दिया थ।
उधर शाम को अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक सभी सरकारी व निजी स्कूलों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों,तकनीकी व व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थानों, पॉलीटेक्निक,इंजीनियरिंग व मेडिकल महाविद्यालयों,पैरामेडिकल प्रशिक्षण संस्थानों ,आंगनबाड़ी, क्रैच या शिशु गृहों और प्री नर्सरी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने के सभी सचिवों व जिला अधिकारियों आदेश जारी कर दिए है। इसके अलावा तमाम मेलों व जनसभाओं , बैठकों पर भी पाबंदी लगा दी है।
सरकार ने बोर्डिंग स्कूलों में भी तमाम सामूहिक गतिविधियों पर पाबंदी लगादी गई है लेकिन अगर प्रबंध चाहे तो बच्चें को तमाम सावधानियों के साथ छात्रावासों में रहने की इजाजत दे सकता है।
मेलों व नवरात्रों को लेकर दिशा निर्देश
सरकार ने मेलों व नवरात्रों के दौरान मंदिरों में जुटने वाली भीड़ को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए है। तमाम जिलों के जिला उपायुक्तों को मंदिर व उसके आसपास पर्याप्त संख्श में सुरक्षा कर्मियों की तैनती के आदेयश दिए है ताकि ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो। इस बावत मुख्यमंत्रीने भी कहा कि ये श्रद्वा का मामला है लेकिन जितना हो सके मंदिरों में भीड़ एकत्रित न हो इस बावत मंदिर समितियों से भी आग्रह किया जाएगा। इसके अलावा श्रद्वालुओं के हाथ धोने के लिए साबुन व पानी के इंतजाम के निर्देश दिए है। याद रहे 25 मार्च से नवरात्रों की शुरूआत हो रही है।
दलाई लामा की वजह से विदेशियों के आने पर रोक
मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मशाला में दलाइलामा से मिलने आने वाले विदेशी सैलानियों व श्रद्वालुओं को लेकर पूरी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने तमाम वीजा को रदद कर दिया है। उन्होंने कहा कि हवाईमार्ग से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करना आसान है लेकिन जो सड़क मार्ग से आएंगे उनकी निगरानी मुश्किल है। लेकिन सरकार सभी एहतियाती कदम उठा रही है।
(2)