शिमला।मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के अधीन पावर कारपोरेशन में तैनात चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत की जांच सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव आइएएस अफसर ओंकार शर्मा को सौंप दी है।उन्हें 15 दिनों के भीतर जांच रपट सरकार को पेश करने के आदेश दिए गए हैं।
जांच के दौरान ओंकार शर्मा को दिवंगत नेगी के परिजनों के अलावा कारपोरेशन के कर्मचारियों से भी उनका पक्ष जानने के आदेश दिए गए हैं।
दूसरी ओर इस मामले में नेगी के परिजनों की ओर से निशाने पर लाए गए पावर कारपोरेशन के एमडी आइएएस रिषीकेश मीणा को उनके पद से हटा दिया गया हैं।
मीणा के अलावा सरकार ने पावर कारपोरेशन के निदेशक इलेक्ट्रिकल को भी हटा दिया गया है। इन दोनों को डयूटी पर न रहने के आदेश दिए गए हैं।
मीणा की जगह आइएएस राकेश प्रजापति को पार कारपोरेशन का एमडी लगाया गया है जबकि सुरेंद्र कुमार को निदेशक इलेक्ट्रिकल का जिम्मा दिया गया है।
ये आदेश बिजली सचिव राकेश्या कंवर की ओर से जारी किए गए है । आदेशों में कहा गया है कि इन आदेशों को कार्मिक विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद जारी जारी किया गया हैं।
(56)