शिमला। हिमाचल पावर कारपोरेशन में तैनात चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत की जांच अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी से कराने का प्रदेश सरकार ने एलान किया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज प्रश्नकाल के बाद सदन में इस मसले पर ब्यान दिया और कहा कि ये बेहद दुखद मामला है!
पिछले दिनों विमल नेगी लापता हो गए थे, उनको तलाशने के लिए पुलिस, कारपोरेशन के कर्मचारियों और दिवंगत नेगी के परिजनों ने पूरी कोशिश की लेकिन बीते रोज उनकी शव को तलाई के समीप भाखडा बांध से बरामद कर लिया। उनके शव का पापेस्टमार्टम किया जा रहा है और रपट आने के बाद इस पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
सुक्खू ने कहा िकइस मामले मेें जो भी कोई दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएंगी।उधर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस मामले की सीबीआइ जांच की मांग की हैं।
याद रहे इस मामले में दिवंगत नेगी के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन पर भारी दबाव था व उन्हें छुटियां भी नहीं मिलती थी और रात तक काम कराया जाता था।
शिकायत में कुछ आएएस अफसरों की ओर भी अंगुली उठाई गई हैं।
उधर नेगी की मौत के बाद प्रदेश भर के कर्मचारियों और जनता में भारी आक्रोश है और सरकार के भीतर अफसरों की ओर से की जा रही खुराफातों को लेकर भारी गुस्सा हैं।
(81)