दाड़ला/ शिमला । प्रदेश के जिला सोलन के दाड़ला में लगे अंबुजा सीमेंट कंपनी के कारखाने में बीती रात को हुए गंभीर हादसे में एक कामगार की मौत हो गई है और बाकी तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन पर गर्म लावा गिर गया और अजय कुमार नामक कामगार की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी घायलों को शिमला आईजीएमसी ले जाया गया व वहां से एक कामकार को आज वीरवार को पीजीआई रेफर कर दिया गया हैं। मृतक अजय कुमार कांगड़ा के फतेहपुर के गांव तलवाड़ा का रहने वाला था। इस हादसे ने अंबुजा के कारखाने में सुरक्षा के मापदंडों पर सवाल खड़ा कर दिया है। इसके अलावा मोदी सरकार व वीरभद्र सरकार के जिन अफसरों ने सुरक्षा को लेकर एनओसी दी है उनकी भूमिका को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।
हैरानी कि बात है कि इस हादसे के होने के २० घंटे के बाद भी किसी को अरेस्ट नहीं किया गया हैं। ये पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाता है।
घायलों में एक स्थानीय भाजपा के विधायक गोबिंद शर्मा के गांव का कामगार भी शामिल हैं। घायलों में 28 साल के सुशील कुमार जो कांगड़ा के रहने वाले हैं, पवन जो कि शालाघाट के समीप स्थानीय भाजपा विधायक गोबिंद शर्मा के गांव का रहने वाला व 45 साल का दाड़लाघाट का रहने वाला मेहरचंद शामिल हैं। मेहरचंद कंप में 22 सालों से काम करता था व इसी साल रेगुलर हुआ था। घायल सुशील कुमार को पीजीआई जे जाया जा रहा हैं उसके दोनों पैर जख्मी हो गए हैं।
अंबुजा में हुए इस कांड से कारखाने में तनाव पैदा हो गया हैं कामकारों ने अब यहां पर घेराव करने का एलान किया है।
मृतक अजय कुमार तीस साल का है और अंबुजा में पिछले सात सालों से ठेकेदार के पास काम करता था।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा शाम को साढे नौ बजे के करीब हुआ अजय कुमार शांति स्टील के नाम से रजिस्टर ठेकेदार के पास काम करता था,पर 50 टन के करीब माल गिरा और अंबुजा के रौड़ी प्लांट में ही उसकी मौत हो गई।
उधर ,मृतक की डैडबॉडी को लेने शालाघाट गए साथी कामगारों को शालाघाट में पुलिस ने रोक लिया व उन्हें नसीहत दी कि वो बाघल होटल में बात करे।
अंबुजा के इस प्लांट में पहले ही तनाव चला हुआ है। प्रबंधन ने ठेकेदारों के जरिए ८० कामगारों को निकाला दिया है व ये सारे विरोध कर रहे है।
(4)