शिमला। सावड़ा पुलिस चौकी के तहत गांव शिल्लार के एक शख्स ने 30 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर वहां पर सेब के बगीचा लगा दिया। ये खुलासा राजस्व विभाग व वन विभाग की ओर से संयुक्त तौर पर की गई निशानदेही में हुआ है। अब वन विभाग ने इस मामले में शिल्लार गांव के 70 साल के इंद्र विक्रम लाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 329(3) और भारतीय वन अधिनियम 32 और 33 तहत मामला दर्ज कराया है।
निशानदेही के बाद ये एफआइआर वन विभाग के सरस्वतीनगर के रेंज अफसर प्रीतम सिंह ने दर्ज करवाई है।
उन्होंने एफआइआर में लिखाया है कि वन विभाग और राजस्व विभाग ने शिल्लार के अनडिमार्केटिड प्रोटेक्टिड फारेस्ट में खसरा नंबर 467,468,449,458 और 460 में हाईकोर्ट के आदेशों पर निशानदेही कराई तो पाया कि इंद्र विक्रम लाल ने 30 बीघा वन भूमि पर सेब का बगीचा लगा दिया है।
वन विभाग की जमीन पर ये बगीचा लगाए जाने का खुलासा निशानदेही में होने के बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है।
डएफओ रोहड़ू एन रविशंकर ने कहा कि इस तरह के निर्देश है कि अगर दस बीघा से ज्यादा वन भूमि पर किसी ने कब्जा कर रखा है तो ऐसे में मामले में एफआईआर की जाए। इस मामले में भी इसीलिए एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस भी डीएफओ कम कलेक्टर की की अदालत में खलान पेश करेगी। उसके बाद अवैध कब्जाधारी से कब्जा छुड़ाया जाएगा।
(191)