शिमला।मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि राज्य मुख्यालय में प्राप्त सूचना के अनुसार
विधानसभा चुनाव-2022 में राज्य में अनुमानित मतदान प्रतिशत 75.6 प्रतिशत रहा है। उन्होंने कहा कि ईवीएम के माध्यम से मतदान प्रतिशत 74.6 प्रतिशत रहा है। इसके अलावा एक प्रतिशत पोस्टल बैलेट पहले ही प्राप्त हो चुके हैं जिससे अब तक कुल मतदान 75.6 प्रतिशत हो गया है और लगभग दो प्रतिशत पोस्टल बैलेट प्राप्त होना बाकी हैं।
राज्य में मतदान के बाद दून विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 85.25 प्रतिशत मतदान और सबसे कम 62.53 प्रतिशत मतदान शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया है।
वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों में राज्य निर्वाचन विभाग ने विधानसभा चुनाव-2017 में कम मतदान वाले निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान बढ़ाने पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है। राज्य निर्वाचन विभाग ने अपने अनूठे कार्यक्रम न्ज्ै।ट ;यूनिवर्सल ट्रांसपेरेंट इलेक्शनज़ थ्रू सिस्टेमैटिक अवेयरनेस ऑफ वोटर्जद्ध के माध्यम से स्वीप और मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित कीं। विभाग ने विशेष रूप से राज्य के 11 विधानसभा क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जिनमें धर्मपुरए जयसिंहपुरए शिमलाए बैजनाथए भोरंजए सोलनए कसुम्पटीए सरकाघाटए जसवां.परागपुरए हमीरपुर और बड़सर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों के तुलनात्मक विश्लेषण से पता चला है कि उपरोक्त 11 विधानसभा क्षेत्रों में से नौ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में सात प्रतिशत तक का सुधार हुआ है।
राज्य में कुल मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 2788925ए महिला मतदाताओं की संख्या 2736306 और थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 38 है। इनमें से मतदान करने वाले पुरुषों का प्रतिशत 72ण्4 और महिलाओं का 76ण्8 प्रतिशत जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 68ण्4 प्रतिशत रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षकोंए उम्मीदवारों या उनके प्रतिनिधियों और रिटर्निंग ऑफिसर की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम त्रि.स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ सील कर दिए गए हैं और जांच पूरी कर ली गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी प्रवर्तन एजेंसियोंए विशेष रूप से आयकरए राज्य कर एवं आबकारी और पुलिस विभाग के साथ.साथ व्यय निगरानी टीमों द्वारा प्रभावी प्रवर्तन के कारण प्रदेश में 14 अक्तूबरए 2022 को मतदान की घोषणा के बाद से मतदान के दिन तक लगभग 60 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है जबकि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में लगभग 10 करोड़ रुपये की जब्ती की गई थी।
राज्य के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में 240 उड़नदस्ते तैनात किए गए थे। इसके अलावा रिटर्निंग ऑफिसर ;आरओद्धए जिला निर्वाचन अधिकारी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी स्तर पर 242 स्थिर निगरानी दलए 75 सहायक व्यय पर्यवेक्षकए 166 वीडियो निगरानी दलए 72 वीडियो व्युइंग दलए 73 अकाउंटिंग दलए 53 शिकायत निगरानी नियंत्रण कक्ष और कॉल सेंटर स्थापित किए गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर पर 13 मीडिया प्रमाणन और निगरानी समितियां और पेड न्यूज तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर पर 13 व्यय निगरानी प्रकोष्ठों ने निरंतर 24 घंटे कार्य किया। उक्त व्यय निगरानी दलों मंे लगभग 3600 कर्मियों की तैनाती की गई थी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अवधि के दौरान प्राप्त कुल 1779 शिकायतों में से 292 को जांच के बाद बंद कर दिया गया और 1308 शिकायतों में सुधारात्मक कार्रवाई कर अनुपालना की सूचना दी गई। सी.विजिल पर 1013 शिकायतें प्राप्त हुईंए जिनमें से 861 शिकायतों के संबंध में सुधारात्मक कार्रवाई की गई। उन्होंने इस वृद्धि का श्रेय भारत निर्वाचन आयोग के इस अनूठे ऐप के बारे में निर्वाचन तंत्र द्वारा लाई गई जागरूकता को दिया और इन चुनावों के दौरान एमसीसी के बेहतर प्रवर्तन में मदद करने के लिए एप्लीकेशन पर उल्लंघना की सूचना देने के लिए राज्य के सतर्क नागरिकों का आभार व्यक्त किया।
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान में 6ण्93 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। इस क्षेत्र में विधानसभा चुनाव 2017 में 63ण्6 प्रतिशत की तुलना में वर्ष 2022 में 70ण्54 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी तरह जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2017 में 63ण्79 की तुलना में वर्तमान में 65ण्31 प्रतिशतए भोरंज में वर्ष 2017 में 65ण्04 प्रतिशत से बढ़कर वर्तमान विधानसभा चुनाव में 68ण्55 प्रतिशत मतदान हुआ है। सोलन में 66ण्45 प्रतिशत से बढ़कर 66ण्84 प्रतिशतए बड़सर में 69ण्06 से बढ़कर 71ण्17 प्रतिशतए हमीरपुर में 68ण्52 से बढ़कर 71ण्28 प्रतिशतए जसवां.परागपुर में 68ण्41 से बढ़कर 73ण्67 प्रतिशतए सरकाघाट में वर्ष 2017 के 67ण्23 प्रतिशत मतदान की तुलना में वर्तमान में 68ण्06 प्रतिशत और कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में 2017 में 66ण्86 की तुलना में 68ण्24 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव 2017 में 63ण्93 प्रतिशत मतदान के मुकाबले इस बार 62ण्53 प्रतिशत और बैजनाथ में वर्ष 2017 में 64ण्92 की तुलना में वर्ष 2022 में 63ण्46 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान में हुई बढ़ोतरी पोस्टल बैलेट में अपेक्षित बढ़ोतरी के अतिरिक्त है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने राज्य में अपने दौरे के दौरान कम मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों में राज्य का मार्गदर्शन करते हुए विशेष ध्यान देने के लिए कहा था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसके लिए उनका आभार व्यक्त किया।
(0)