शिमला।जयराम सरकार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आरएसएस से जुड़े लोगों की तैनाती, कर्ज और रोजगार के मसले पर युवाओं से
धोखा करने के मसले पर घेरते हुए विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने बजट पर चर्चा का आगाज किया।
बजट में मुजरा व भूमि सुधार अधिनियम की धारा 118 में बदलाव के जिक्र को लेकर उन्होंने कहा कि यह धारा 118 को कमजोर करने
का प्रयास है। उद्योगों के लिए पटटा की समयवधि 30 से 90 साल कर दी है। बजट में जमीन को एक रुपए के पटटे पर देने का जिक्र
है। यह सरकार की मंशा को साफ करता है। उन्होंने चुनौती दी कि वह हाथ लगाकर बताएं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांगेस पार्टी
प्रदेश को न बिकने देंगी और न ही नीलाम होने देंगी।
अग्निहोत्री ने कहा कि जिन अधिकारियों ने हमारी सरकार में बजट बनाया है वहीं अधिकारी अब भी हैं। पटकथा वही लिख रहे है। कोई बदलाव नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय में आरएसएस के लोग तैनात हो गए है। सरकार कोई ओर चला रहा है।
अग्निहोत्री ने कहा कि बजट भाषण में मुख्यमंत्री ने कांगेस पर इल्जाम लगाया है कि उसने प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबा दिया
लेकिन उन्होंने हमारे पांच साल का ब्योरा तो दे दिया लेकिन अपनी सरकार के दो महीनों के कार्याकाल में लिए 22 सौ करोड़ पर चुप्पी
साध ली। अगर ऐसा ही रहा तो क्या यह सरकार कर्ज आंकड़ा साठ हजार के पार नहीं कर जाएगी। बजट में संसाधन सृजन,
अंतरराज्यीय विवादों के अलावा प्रदेश के विकास को लेकर रोड़मैप का कोई जिक्र नहीं है। कर्जों पर कांग्रेस की वीरभद्र सरकार का
बचाव करते हुए उन्होंने सरकार से पूछा कि कर्ज लेने की सीमा का किस साल कांग्रेस सरकार ने उल्ल्ंघन किया। ऐसा मौका कब
आया जब कर्मचारियों को वेतन न दिया गया हो। जब धूमल सरकार सता से गई थी तो वो वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने
का फैसला कर गई गई थी सता में आने पर वीरभद्र सरकार ने वो सारा पैसा अदा किया। बजट भाषण में कहा गया कि वीरभद्र सरकार
ने 246 फीसद ज्यादा कर्ज लिया गया लेकिन अब सरकार के बजट की दिशा से लगता है कि वह 500 फीसद ज्यादा बजट लेंगी।
उन्होंने सरकार पर तंज कसा कि सरकार जश्न व हनीमून मनाने में मसरूफ हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ओर से राज्य को ज्यादा पैसा देने पर भाजपा सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। लेकिन ऐसा नहीं
मोदी सरकार ने योजना आयोग को समाप्त कर नीति आयोग गठित कर दिया है व राज्यों को पैसे के आवंटन का पैटर्न बदल दिया है।
पहले योजनाओं के लिए अलग से बजट आता था। लेकिन अब एक साथ दे दिया जाता है। उन्होंने मिसाल दी कि स्वां नदी के
चैनलाइजेशन के लिए पांच सौ करोड़ मांगा गया तो मोदी सरकार ने यह राशि देने से श्ह कह कर इंकार करदिया कि राज्य के खातों से
लें,हमने पैसा बढ़ा दिया है। चुनावों से पहले भाजपा नेता कहते थे कि केंद्र से वह पचास हजार करोड़ ला रहे है। अब मुख्यमंत्री लगातार
दिल्ली के दौरे कर रहे है,। जनता को बताएं कि कितना पैसा लाएं है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की प्राथमिकताएं बदल गई है।
सारा हल्ला चुनाव तक ही था। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली की सरकार कुछही महीनों तक है, अगर जुलाईअगस्त तक कुछ ला सके तो
ठीक है,उसके बाद कुछ नहीं मिलना।
मुकेया अग्निहोत्री ने नौकरियों के मसले पर कहा कि चुनावों से पहले युवाओं को भाजपा ने अपने पीछे लगा दिया कि व बेतहाशा
नौकरिया देंगी। लेकिन बजट में फंकशनल नौकरियों का ही जिक्र है। बाकी 18-35 साल के युवाओं को कहा कि वो दुकानें
चलाएं,अपना काम करे, सरकार मदद करेगी। ये युवाओं से छल है। उन्हें निजी क्षेत्र के सहारे छोड़ दिया है। बेरोजगारी भता बंद कर
दिया है।इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा जयराम सरकार नशे का कारोबार करने पर तुल गई है। यह महिलाओं पर
हमला है। बजट में कहा गया है कि चार सौ करोड़ रुपए की ज्यादा शराब बेची जाएगी। कानून व्यवस्था स्थिति दो महीनों में ही खराब
हो गई है। दो महीनों में 13 कत्ल, 50 दुष्कर्म और तीन हजार मामले दर्ज हो गए गए है। कांगड़ा व हमीपुर में गुडिया जैसे दुष्कर्म के
मामले हुए हैं। उन्होंने नेश्नल हाइवे के मसले पर सरकार से पूछा कि केंद्र से अभी तक कितना पैसा मिला है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार के हाथ मंदिरों तक पहुंच गए है।
सुखबीर बादल की वॉल्वो चल रही है
अग्निहोत्री ने कहा कि परिवहन मंत्री ध्यान दे कि प्रदेश में वॉलवो का कारोबार पंजाब के सुखबीर सिंह बादल के हाथों चला गया है। मनाली, शिमला कांड़ा में बाहर की वाल्वो बसें चल रही है।
उन्होंने पूर्व सरकार के कार्यकाल में खोले संस्थानों को बंद करने के विचार को त्याग देने की नसीहत दी। दलाश में पोलीटैक्निक को ंबद कर दिया है। यह बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि लॉलीपॉप देकर जनता को ठग दिया है।
सीएम व दो मंत्रियों के जवाब
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट चर्चा में कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री की ओर से उठाए गए बिंदुओं पर कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय में किसकी तैनाती होनी है वह वो सरकार पर छोड़ दे। अधिकारियों का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि विजन नेतृत्व का होता है, अधिकारी तो सहयोग करते है। इसलिए अधिकारियों को लपेटना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि मंदिरों के चढ़ावे से जो पैसा आएगा वह पुण्य के काम पर लगेगा। कांग्रेस की सरकार की तरह आलीशाने कारें व दफतर नहीं सजाए जा रहे है। गाय कहमारी माता की तरह है व मां की सेवा करना हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने अग्निहोत्री पर तंज कसा कि वह अपने नेता के सामने खुद को साबित करने में लगे है। कइयों को बाइपस कर वहां पहंच गए है। इस पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की स्थिति भी ऐसी ही है।
उद्योगमंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि दलाश में जिए पॉली टेक्निक कालेज को बंद करने का मसला उठाया गया है उसे वीरभद्र सिंह सारकार ने आठ अक्तूबर को 2017 को खोल दिया और तीन दिन बाद आचार संहित लग गई। न बजट का प्राधान था और ही कोई पद सृजित किया गया । इसे कागजों पर खोल दिया । ऐसा नहीं चलेगा। जयराम सरकार पूरी प्रक्रिया का पालन कर इसे खोलगेी।
इस मौके प परिवहन मंत्री गांबिंद ठाकुर नेो बाहर की वॉल्वों बसें चलने का ठीकर पूर्व मंत्री जी स बाली पर फोड़ दिया। उनका नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि तब के मंत्री खड़े होकर हिमाचल के लोगों की वाल्वों बसों को राकते थे और उनके चवालान कर उन्हें चलने नहीं देती थे। जबकि पंजाब ,उतरप्रदेश व दिल्ली की बसें चलती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और मिाचल के लोगों की बसों को पंजीकृत किया जाएगा। अगर सुखबीर बादल का कोई अवैध कारोबार चल रहा है तो उसे बंद कर दिया जाएगा।
(0)