शिमला। उतराखंड की सीमा में स्थित अनहोल मंदिर में महासू देवता के दर्शन के लिए जा रहे जा रहे 13 श्रद्वालुओं की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे में श्रद्वालुओं को ले जा रही ट्रैक्स गाड़ी स्रैल के समीप मुंगरा नामक स्थान पर सड़क से नीचे ढांक में गिर गई व इसमें सवार सभी तेरह श्रद्वालुओं की मौत हो गई। दस श्रद्वालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया दिया जबकि तीन ने सरस्वतीनगर अस्पताल को ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। मरने वालों में अधिकांश चिड़गांव के समीप नंडला गांव के हैं व सभी आपस में रिश्तेदार हैं। मृतकों में चार महिलाएं, एक बच्ची व आठ पुरुष शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक यह हादसा सुबह साढ़े नौ बजे के करीब हुआ । यह ट्रैक्स मुंगरा के पास उपर वाली सड़क से गिरी और नीचे सावड़ा कुडडु बिजली परियोजना की सड़क में जा पहुंची । गाड़ी का कुछ भी नहीं बचा है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद भारी बारिश के बीच स्थानीय लोगों व पुलिस ने राहत व बचाव कार्य चलाया । पुलिस थाना जुब्बल,पुलिस चौकी सरस्वतीनगर से सारा स्टाफ मौके के लिए रवाना कर दिया गया।
भारी बारिश के बीच लाशों को सरस्वतीनगर अस्पताल पहुंचाया गया व वहां पोस्टमार्र्टम किया जा रहा हैं। अस्पताल एक साथ इतनी लाशें आने से अफरा तफरा मच गई और माहौल गमगीन हो गया। इसके अलावा गांव नंडला में मातम छा गया है।
(1)