शिमला। स्थानीय पुलिस के हाथ पांच सौ व एक हजार के पुराने नोटों से भरे एक ट्रंक जिसमें एक करोड़ तीन लाख रुपए थे के चोरी होने का दिलचस्प मामला लगा हैं। सीसीटीवी फूटेज में इस ट्रंक को चोरी करने वाले शख्स की हरकत कैद हो गई हैं।
इस बावत शिमला स्थित यूको बैंक के चीफ मैनेजर सुरेंद्र कौल ने थाना सदर में रपट दर्ज कराई है ।
रपट में कहा गया है कि छह दिसंबर को बैंक की नैना टिक्कर ब्रांच से पांच सौ व एह हजार के नोटों के दो ट्रंक शिमला ब्रांच पहुंचे थे। इनमें 3 करोड़ 37 लाख 75 हजार 550 रुपए थे। लेकिन जब बाद में बैंक के कर्मचारियों ने नोटों को गिनने का काम शुरू किया तो पता चला कि एक ट्रंक गायब हैंं ।इस पर बैंक के अफसरों के हाथ पांव फूल गए व सीसीटीवी फूटेज खंगाली गई।
सीसीटीवी फूूटेज से पता चला कि 26 दिसंबर को दोपहर बाद तीन बज कर53 मिनट पर एक अज्ञात शख्स इस ट्रंक को चोरी करके ले जा रहा हैं।इस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीनशुरू कर दी हैं। छानबीन का जिम्मा डीएसपी सिटी राजेंद्र शर्मा को सौंपा गया हैं।
डीएसपी सिटी राजेंद्र शर्मा ने कहा कि फूटेज बहुत लंबी हैं। व पृथम दृष्टया चोर की लुक हिमाचली लग रही हैं व फूटेज में वह पूरी तरह से पहचाना जा रहा हैं। चूूंकि ये नोट बैन नोट हैं हैं इसलिए ये किसी के काम के नहीं हैं। पुलिस जांच कर रही हैं व बैंक अफसरों को फूटेज पुलिस को सौंपने को कहा गया हैं।
(0)