शिमला। जिला सोलन के कई इलाकों में पानी की टंकियों में अज्ञाात तत्वों की ओर से जहर मिलाने की घटना से सरकार में हड़कंप मच गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वीरभद्र सिंह सरकार में आई.पी.एच. मंत्री विद्या स्टोक्स ने आज डी.जी.पी. संजय कुमार के अलावा स्वास्थ्य, गृह व आई.पी.एच. विभाग के अफसरों को तलब कर बैठक ली व समस्या से निपटने के लिए कारगर कदम उठाने के आदेश दिए।
बीते दिनों अर्की के ककड़हटी में स्कूल की पानी की टंकी में जहर होने का मामला सामने आया था। लेकिन किस्मत से ये वाक्या सामने आ गया और बड़ा हादसा होने बच गया। इसके बाद सबाथू में पानी के टैंक में अज्ञात तत्वों ने जहर मिला दिया। अभी कुछ पता चला भी नहीं था कि सबाथू के ही एक गांव जाडला में पीने के टैंक में जहर मिलाए जाने का मामला सामने आ गया।
इस मामले में एसपी सोलन अंजुम आरा मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। तीनों ही ममलों में एफ.आई.आर. तो दर्ज कर दी है लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। समझा जा रहा है कोई गिरोह इस तरह के कामों को अंजाम दे रहा है। लेकिन इससे लोगों में दहशत है।
स्थिति को गंभीरता से लेते हुए विद्या स्टोक्स ने अफसरों को पानी के टैंकों की सुरक्षा करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में डीजीपी संजय कुमार ने कहा कि कक्ड़हट् मामले में एफ.आई.आर दर्ज कर दी है व जांच की जा रही है।
इस मौके पर मुख्य अभियन्ता आर. एम. मुकुल ने कहा कि सफाई के चलते 28 सितम्बर, को पानी की टंकी खाली थी और इससे पानी की आपूर्ति नहीं की गई। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों ने स्कूल की टंकियों का निरीक्षण करने के साथ-साथ नज़दीकी गांवों को की जाने वाली जलापूर्ति के टैंक का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस द्वारा जांच पूरी होने तक इस टैंक से होने वाली जलापूर्ति रोक दी गई है। उन्होंने कहा कि अर्की के अधिशासी अभियन्ता ने भी स्थानीय पंचायत प्रधान को साथ लेकर जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया और कनिष्ठ अभियन्ता को पानी के नमूनों की जांच के उपरांत एक रिपोर्ट देने को कहा। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को पेयजल टैंकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए और कहा कि इस तरह की घटनाएं जो लोगों की जान के लिए खतरा बने भविष्य में न हों। उन्होंने अधिकारियों से टैंकों की नियमित सफाई एवं पेयजल गुणवत्ता बनाए रखने तथा टैंकों में तालाबंदी को सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस मामले पर मुख्यमंत्री से भी चर्चा की जा रही है।
मंत्री ने पुलिस विभाग को मामले की तेजी से जांच करने तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए।
(0)