शिमला। राजधानी स्थित अभिभावक संस्था ‘उड़ान’ ने आज एक प्रस्ताव पारित करके मुख्य मंत्री वीरभद्र सिंह का आभार व्यक्त किया है कि उन्होंने अभी हाल ही में विधान सभा में प्रस्तुत बजट में मानसिक मंदता वाले सभी बच्चों को आय, सीमा समाप्त करके, पेंशन देने की घोषणा की है।
संस्थ्ाा की प्रशासक ललिता राणा ने कहा कि उड़ान ने सरकार से यह मांग की थी जिसे सरकार ने पूरा किया है। उड़ान से जुड़े समस्त अभिभावक इसके लिए मुख्य मंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।
संस्था ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता की प्रधान सचिव अनुराधा ठाकुर का भी आभार व्यक्त किया है कि वह दिव्यांग जनों के कल्याण के लिए आरंभ की गई अनेक योजनाओं को प्रभावशाली ढंग से लागू करने में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं।
उड़ान ने इस प्रस्ताव में दिव्यांग जनों की अन्य मांगों की तरफ भी सरकार का ध्यान आकर्षित किया है जिसमें मानसिक मंदता वाले बच्चों के साथ एक सहायक को परिवहन की सुविधा, बी.पी.एल. परिवारों की तर्ज पर मेडिकल स्वास्थ्य कार्ड सुविधा उपलब्ध करवाना तथा संस्था को डे केयर व छात्रावास सुविधा चलाने के लिए ‘लीज़’ पर सरकारी जमीन उपलब्ध करवाना प्रमुख है।
उल्लेखनीय है कि उड़ान संस्था न्यू शिमला में 50 मानसिक मंदता वाले बच्चों के लिए एक डे केयर सेंटर व ट्रेनिंग सेंटर चला रही है तथा प्रदेश में नेश्नल ट्रस्ट की एक नोडल एजेंसी के रूप में भी कार्य कर रही है।
(1)