शिमला। राजधानी से करीब 15 किलोमीटर दूर शोघी में आनंदपुर के पास सुबह सेब से भरे एक ट्रक के नीचे खाई में लुढक जाने से ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। यह ट्रक नीचे नेपाली मजदूरों के ढारे पर जा गिरा व ढारे में रह रही दो महिलाएं ट्रक व सेब की पेटियों के नीचे दब गई।
इन दोनों महिलाओं को स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में ट्रक का चालक भी जख्मी हो गया। उसे भी अस्पताल में दाखिल राया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह ट्रक नंबर पीबी 23टी-9863 आनंदपुर के पास सड़क से नीचे लुढ़कता चला गया व नीचे नेपाली शशि के ढारे पर जा गिरा। हादसे में ट्रक के चालक लुधियाना निवसी हरनाम की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि परिचालक बिहार निवासी सुधीर कुमार बुरी तरह से घायल हो गया।
इस हादसे में ढारे में रह रही धन कला और विमला बुरी तरह से जख्मी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।उधर, इंदिरा गांधी मेडिकल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक जनक राज ने कहा कि तीनों घायलों की स्थिति सिथर है।
(1)