कांगड़ा, अप्रैल 17: शराब के नशे में धुत एक निजी स्कूल बस के चालक गगल के पास सनौरा में सड़क किनारे खड़े दो लोगों को कुचल दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मृतक की पहचान रैत निवासी राजेश शर्मा के रूप में हुई है। राजेश आईपीएच शाहपुर उपमंडल के तहत रैत सेक्शन में जे.ई के पद पर कार्यरत थे। जबकि घायल प्रवीण कुमार आईपीएच में ही ठेकेदार है। सरकार निजी स्कूलों की बसों की जांच के लिए नए कानून लाने जा रही है। इसके चलते बसों में सीसीटीवी और जीपीएस लगेंगे और स्कूल बस ड्राइवर के लिए कम से कम पांच साल का अनुभव अनिवार्य होगा।
(0)