शिमला। सुक्खू सरकार की ओर से आधी रात से डीजल की कीमतों में बढोतरी का मामला कुछ घंटों पहले ही Reporterseye ने ब्रेक किया था। इसके बाद इस बढोतरी को लेकर विभिन्न स्तरों पर विरोध शुरू हो गया हैं।
वामपंथी पार्टी माकपा की राज्य ईकाई की मंडी में हो रही बैठक में यह मसला गूंजा और माकपा ने इस बढोतरी का जम कर विरोध किया हैं। माकपा ने डीज़ल.पैट्रोल पर वैट बढ़ाने का किया विरोध
पार्टी की आज मंडी में शुरू हुई दो दिवसीय राज्य कमेटी की मीटिंग में ये मांग की गई है कि प्रदेश की सुखू सरकार को महंगाई कम करने के लिए क़दम उठाने चाहिए लेक़िन आज जब एक तरफ़ नई सरकार का मन्त्रिमण्डल गठित किया तो वहीं दूसरी तरफ सरकार ने डीज़ल पर तीन रुपये वैट बढ़ा दिया जिससे डीज़ल की की 86 रु प्रति लीटर हो जाएगी। ऐसा करने से महँगाई और बढ़ जायेगी और जनता पर बोझ और बढ़ेगा ।इसलिये पार्टी ने इसे वापिस लेने की मांग की है।
पार्टी के राज्य सचिव डॉक्टर ओंकार शाद ने कहा कि पार्टी इस वृद्धि और प्रदेश सरकार की ओर से पिछले एक माह में बन्द किये गए संस्थानों को बन्द करने के फैसले तथा सीमेंट उद्यगों को जल्दी से जल्दी खोलने के लिए कदम उठाने के लिए जन दबाब बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार करेगी।
बैठक में पार्टी नेता व पूर्व विधायक राकेश सिंघा, कुलदीप तंवर, डॉ कश्मीर सिंह ठाकुर, प्रेम गौतम, होतम सौंखला,विजेंद्र मेहरा, भूपेंद्र सिंह, कुशाल भारद्वाज, महेंद्र राणा, नरेंद्र कुमार, सतपाल सिंह,राम सिंह,जोगिन्दर कुमार, विजय शर्मा, राजेन्द्र कुमार, नारायण चौहान, जगत राम, स्वदेश ठाकुर, देवकी नन्द, मोहित ठाकुर,रविन्द्र कुमार इत्यादि भाग ले रहें हैं।
उधर भाजपा व आम आदमी पार्टी की ओर से भी इस बावत विरोध किया जा रहा हैं।
(14)