शिमला। प्रदेश की वीरभद्र सिंंह सरकार ने प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मोहन झारटा को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के चैयरमेन पद पर तैनात किया है। उनका कार्यकाल पांच वर्षों के लिए होगा।
पंजाब विवि से सोशोलाॅॅजी में पीएचडी प्रोफेसर झारटा दो साल तक विवि के रजिस्ट्रार भी रह चुके हैं व वो मौजूदा समय में विवि में सोशाोलॉजी विभाग के हैड हैं।
वह पिछले 27 वर्षों से विवि में अध्यापन एवं शोध कार्य करा रहे हैं।
जिला शिमला के चौपाल के दुर्गम क्षेत्र से सम्बन्ध रखने वाले प्रोफेसर झारटा रजिस्ट्रार के अलावा , डीएसडब्ल्यू , चीफ वार्डन ,,वार्डन के रूप में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। की। वह विवि की कार्यकारिणी परिषद्, अकादमिक परिषद् व विवि कोर्ट के भी सदस्य रहे हैं।
प्रोफसर झारटा ने कहा कि उनकी नियुक्ति पांच साल के लिए की गई हैं।हालांकि वो विवि से बाद में रिटायर होंगे । पांच साल चैयरमेन के पद पर रहने के बाद वो वापस विवि में बतौर प्रोफेसर लौट सकते हैं।
सरकार ने इसके अलावा आईएएस अफसर आर केपुर्थी को निदेशक आयुर्वेद एचएएस अफसर डीके गुप्ता को निदेशक शहरी विकास लगाया हैैं।
(17)