धर्मशाला / पुलिस ग्राउंड । मिशन रिपीट के लिए अभियान का आगाज करते हुए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व उनके सिपहसलारों ने मोदी के नोटंबदी के कांड को हिमाचल की जनता पर गाज बता कर इसे चुनवी मुददा बनाने का इंतजाम कांगेस के युवराज राहुल गांधी से करवा दिया । राहुल गांधी कह गए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल की जनता की हैट उतार दी है। राहुल गांधी जानते है कि हिमाचल में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई सालों तक हिमाचल भाजपा के प्रभारी रहे थेे तो राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला कर प्रदेश भाजपा को घेरने का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं को हथियार थमा दिया।
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी नोटबंदी कहा कि हिमाचल के लोगों की आर्थिकी हार्टिकल्चर, एग्रीकल्चर और टूूरिज्म पर निर्भर हैं। ये हिमाचल की HATहैं। लेकिन मोदी ने इसी हैट को उतार दिया। राहुल गांधी के मुंह से ये शब्दावली सुनकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह समेत सभी कांग्रेसियों की बांछे खिल गई ।उन्हें भाजपा पर हमला करने के लिए हथियार मिल चुका था।नोटबंदी को लेकर राहुल गांधी ने पुलिस ग्राउंड में आई भीड़ से कहा कि” कांगेस कालेधन व भ्रष्टाचार के खिलाफ एकदम नहीं हैं।नोटबंदी हिंदुस्तान के गरीबों,किसानों,छोटे दुकानदारों व मध्यम वर्ग के खिलाफ एक कदम हैं। मोदी जी कैशलेस आर्थिकी की बात कर रहे हैंं,लेकिन देश 50 बड़ी कंपनियों के पिंजरे में बंद हो जाएगा। ।
राहुल गांधी ने कहा कि ये जो आपने मुझे टोपी पहनाई । जो हैट पहनाई ये आपकी शक्ति हैं। ये शक्ति कहां से आती है। हैट मतलब हार्टिकल्चर, एग्रीकल्चर और टूरिज्म । मोदी जी आपने हिमाचलवासियों की हैट उतार दी हैं। नोटबंद बंदी ने हार्टिकल्चर,एग्रीकल्चर और टूरिज्म पर जबरदस्त चोट पहुंचाई हैंं।उन्होंने यहां एकत्रित हुई भीड़ से कहा कि नोटबंदी का कदम आप सबके खिलाफ हैं। हिंदुस्तानियों के आम आदमी के खिलाफ हैं। अढाई साल से मोदी सरकार ने गरीब लोगों पर केवल आक्रमण किया हैं। उन्होंने कहा कि किसानों ने मोदी सरकार से सिर्फ तीन चीजें मांगी थी । कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ और फसलों के सही दाम ।लेकिन मोदी सरकार ने एक भी मांग पूरी नहीं की।उन्होंने सेब, आम, कीवि गेंहू समेत उन सब फसलों के नाम गिनाएं ि
जिनमें से अधिकांश हिमाचल में होती हैं। उनका निशाना एक दम साफ था ,जनता के बीच मोदी सरकार के कारनामों पर कांग्रेस के पक्ष को सामने लाना । मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की ओर से दिए भाषण का हवाले देते हुए उन्होंने कहा कि किसानों हक में कांग्रेस की यूपीए सरकार ने भू अधिग्रहण कानून बनाया। किसानों की जमीन की रक्षाा की ।मोदी सरकार ने आते ही एक बार नहीं तीन तीन बार इस कानून की हत्या करने का प्रयास व अध्यादेश लाकर इसे खत्म करने को कोशिश की।
राहुल गांधी ने यूपीए सरकार की मनरेगा पर मोदी की आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि मोदी कहते हैं कि मजदूर गढढा खोदते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी मजदूर गढढा नहीं खोद रहे हैं ये हिंदूस्तान बना रहे हैं। प्रधानमंत्री को इन लोगों के बीच जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि मनरेगा गरीबों व मजदूरेां की राढ़ की हडडी थी जिसे मोदी सरकार ने तोड़ दिया।उन्होंने कहा हिमाचल में भी आदिवासी हैं । इसी तरह मध्यप्रदेश, झारखंंड और छतीसगढ़ में आदिवासी हैं आपने उनके जल , जमीन व जंगलों पर प्रहार कर दियाऔर जब वो विरोध में खड़े हुए तो उन्हें गोली से गिरा दिया मोदी सरकार ने अढाई साल में यही किया। ।
राहुल गांधी ने धर्मशाला के इस पुलिस ग्राउंड में लोगों से संवाद करने की पहल भी की। इससे पहले वो 1 बजकर 56 मिनट पर मंच पर पहुंचे करीब आधे घंटे तक दिए भाषण में मोदी सरकार पर जमकर हमले बोले ।
(0)