शिमला। प्रदेश में कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के लिए अब एक पांच दिन का सप्ताह घोषित कर दिया है। तमाम कार्यलयों में शनिवार और रविवार को छुटटी होगी। मुख्यसचिव राम सुभग सिंह की ओर से आज जारी अधिसूचना के मुताबिक दस जनवरी से तमाम सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों, स्थानीय निकायों, स्वायत निकायों समेत सचिवालय में भी शनिवार और रविवार की छुटटी रहेगी और इन कार्यालयों में पचास फीसद कर्मचारी की डयूटी पर आएंगे। हालांकि ये बंदिशें आवश्यक सेवाओं से संबधित विभागों व गतिविधियों में लागू नहीं होगी। अधिसूचना में कहा गया है कि कर्मचारियों की डयूटी को लेकर विभागाध्यक्षों को रोसटर जारी करना होगा जबकिउच्च न्यायालय च निचली अदालतों को लेकर उच्च न्यायालय प्रशासन अलग से आदेश जारी करेगा।
जयराम सरकार ने प्रदेश में तमाम सामाजिक और धार्मिक सभओं और कार्यक्रमों पर पांबदी लगा दी है। जबकि अकादमिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, और राजनीतिक सभाओं में भवन या हाल के अंदर अधिकतम सौ लोगों या कुल क्षमता की पचास फीसद भीड़ के एकत्रित होने को मंजूरी दी गई है जबकि खुले स्थान प तीन सौ या कुल क्षमता के पचास फीसद लोग एकत्रित हो सकते है। इस तरह के किसी भी कार्यक्रम में भीड़ एकत्रित करने से पहले आयोजकों को प्रशासन से मंजूरी लेनी होगी। प्रशासन को स्थिति के मुताबिक तमाम फैसले लेने के लिए अधिकृत किया गया हैं और इस दौरान कोविड से जुड़े तमाम नियमों का पालन करना जरूरी कर दिया गया है।
तमाम तरह के धार्मिक स्थलों पर लंगर और धाम पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इसके अलावा दुकानों के खोलने के समय को निश्चित करने के जिला दंडाधिकारियों को अधिकृत कर दिया गया है जो कोविड की स्थितियों के मुताबिक फैसला करेंगे।
सरकार के यह आदेश दस जनवरी यानी सोमवार सुबह छह बजे से 24 जनवरी सुबह छह बजे तक लागू रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने रदद किए अपने कार्यक्रम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में कोरोना मामले में आए उछाल के बाद अपने तमाम तयशुदा सरकारी कार्यक्रम 15 जनवरी तक स्थगित कर दिए है। मुख्यमंत्री को इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में कार्यक्रम करने थे। लेकिन कोविड की गंभीरता को देखते हुए इन्हें रदद करने का फैसला लिया गया है। सरकार के प्रवकता के मुताबिक इन कार्यक्रमों को बाद में दोबारा से तय किया जाएगा।
Click here for best camping and trekking site in Dharamsala
(31)