शिमला। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में खूनखराबे के बीच प्रदेश कांग्रेस पार्टी के नवनियुÞक्त अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की अध्यक्षा पद पर ताजपोशी हो गई। खूनखराबे को लेकर वीरभद्र सिंह के अंदरखाते मित्र मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की पुलिस ने जमानती धाराओं के तहत वीरभद्र सिंह के पांच लाडलों के खिलाफ एफ आइआर दर्ज की दी हैं। इनमें वीरभद्र सिंह के वफादार महेंद्र स्तान भी शामिल हैं। अब जयराम सरकार पर निगाहें है कि वह खूनखराबे करने वों से किस तरह से निपटते हैं। एफआइआर इंटक के हमीरपुर से नेता व सुक्खू समर्थक राजीव राणा की शिकायत पर दर्ज की गई हैं।
आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल,पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ,
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री व पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के सामने जमकर कुर्सियां व लात घूंसे चले।
दिन को चौड़ा मैदान में आयोजित कांग्रेस रैली के बाद दोपहर बाद कुलदीप सिंह राठौर
अध्यक्ष पद का कार्याभार संभालने के लिए कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे। मंच पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल संबोधित करने को उठी। उन्होंने नारा लगाया । उसके बाद सुक्खू उन्हें टोपी पहना कर व शॉल औढ़ा कर सम्मानित करने लगे । इस बीच हाल में खड़े सुक्खू समर्थक ने सुक्खू के पक्ष में नारेबाजी कर दी । किसी ने एक दूसरे युवा को धक्का मार दिया।
उसके बाद तमाचों, धक्का मुक्की व कुर्सियों से हमला करने का सिलसिला शुरू हो गया।
वीरभद्र समर्थक एक कार्यकर्ता ने कुर्सी उठाई व नारेबाजी करने वाले सुक्खू समर्थक के सिर पर दे मारी । उसके माथे पर गंभीर चोट लग गई व लहुलूहान हो गया। वह इसके बाद भी सुक्खू के समर्थन में नारेबाजी करता रहा।रजनी पाटिल मंच से शांत रहने की अपील करती रही लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। इसके बाद सदर थाने से पुलिस मौके पर पहुंच गई।
कांग्रेस कार्यालय में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस मारपीट में कुछ और कार्यकर्ताओं को भी चोटें आई हैं। घायल सुक्खू समर्थक को तुरंत रिपन अस्पताल ले जाया गया । इस सुक्खू समर्थक की पहचान हमीरपुर के राजीव राणा के रूप में हुई। अस्पताल में इसके सिर पर टांके लगाए गए।
जब यह सब हो रहा था तक तब कांग्रेस कार्यालय के हाल में मंच में ये तमाम नेता बैठे हुए थे। कोई किसी की नहीं सुन रहा था। चारों ओर अफरा तफरी मच गई लेकिन इस बीच
बहुत कुछ कैमरों में रिकार्ड हो गया। कुछ समर्थकों ने जमीन पर कुर्सियों को पटक कर भी अपना गुस्सा जाहिर किया।
एफआइआर दर्ज
पुलिस ने लहुलूहान हुए राजीव राणा के बयान के आधार पर थाना सदर में एफआइआर नंबर 18/19 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 323,506,147,148 के तहत मामला दर्ज कर दिया हैं।
एफआइआर में महेंद्र स्तान के अलावा युवा कांग्रेस के महासचिव विनोद जिंटा के अलावा
दीपक खुराना, वेद प्रकाश और वीरेंद्र वाशंटू के नाम भी हैं। डीएसपी प्रमोद शुक्ला ने कहा
कहा कि इनके खिलाफ राजीव राणा की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ हैं। मामले की
छानबीन की जा रही हैं। खबर लिखे जाने तक किसी को गिरफतार नहीं किया जा सक ा था।
(0)