ढलियारा/ कांगड़ा। जिला में स्थित राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में शुक्रवार को आयोजित अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस समारोह के मौके पर आयोजित चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिता में क्रमश: शिवांशु सूद और राहुल सिपहिया ने पहला स्थान हासिल किया।
डाक्टर रीता देवी की निगारानी में आयोजित इस समारोह में कॉलेज की प्रिंसिपल मधु शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह का आयोजन रेड रिबन क्लब की ओर से किया गया। इस मौके पर आयोजित चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिता में 14 छात्रों ने भाग लिया । पहले स्थान पर रहे छात्रों के अलावा चित्रकला प्रतियोगिता में विशाल दूसरे व अजय कुमार तीसरे सथान पर रहे हैं।इसी तरह नारा लेखन में विभूति ने दूसरा व पल्लवी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इन सभी विजेता छात्र –छात्राओं को प्रिंसिपल मधु शर्मा ने पुरस्कृत भी किया।
इस मौके पर प्रोफकसर करण पठानिया और प्रोफेसर रिणु चौधरी ने छात्रों को एचआईवी व नशे से होने वाली बीमारियों को लेकर भी अवगत कराया।
अस्सिटेंट प्रोफेसर उज्ज्वल राठौर ने बताया कि इस समारोह में सह –आचार्य वीना गौतम, रुचि शर्मा,करण पठानिया,रमण चौधरी,पवन हिरा,धर्मेंद्र,कमलेश कुमार, वंदना ,कमलेश कुमारी,कल्पना, कल्पना शर्मा, निशा व विनय समेत कई गणमान्य लोगों ने शिरक्त की। समारोह को सफल बनाने में एनएसएस, एनसीसी व रेंजर रोवर ने भी अपना सहयोग दिया।
(1)