रजनीश शर्मा
हमीरपुर । विपक्ष में रहती जो इल्जाम कांग्रेस की वीरभद्र सिंह सरकार पर भाजपा लगाती थी बिलकुल उसी तरह के इलजाम अब विपक्षी पार्टी कांग्रेस पार्टी ने भाजपा की जयराम सरकर पर लगाने शुरू कर दिए। प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय जनता पार्टी की जयराम सरकार पर सनसीखेज इल्जाम लगाया कि प्रदेश में 100 दिन के अंदर 100 संगीन अपराध हो चुके हैं । यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि 65 बलात्कार व 35 हत्याएं प्रदेश सरकार की 100 दिन की उपलब्धि है ।
क्षेत्रवाद को हवा देते हुए उन्होेंने कहा कि हमीरपुर नगर में 68 करोड़ से बन रही पेयजल योजना को जानबूझ कर लटकाया गया है । इंटरनेशनल हवाई अड्डा मंडी की बजाय प्रदेश की किसी अन्य उचित स्थान पर बनाना चाहिए । उन्होंने कहा कि प्रदेश में तबादला माफिया सक्रिय हो गया है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए कि किस प्रकार से प्रदेश के अंदर तबादला माफिया ने जाल बिछा लिया है। पूर्व सरकार के कर्जक़ा रोना रोने वाली भाजपा सरकार चार माह में तीन हजार करोड़ रुपए का कर्ज़ ले चुकी है ।
उन्होंने भाजपा में अपने पुराने सखा भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर पर भी निशाना साधा। सुक्खू ने कहा कि बीते 4 वर्षों में सांसद अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के अंदर केंद्र सरकार से कौन से विकास के कार्य करवाए हैं, इसका जवाब इस संसदीय क्षेत्र की जनता जानना चाहती है। ऊना . हमीरपुर रेललाइन का वादा पूरा नहीं हुआ है। केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बाद भी अनुराग ठाकुर ने इलाके के विकास के लिए कुछ नहीं किया। सांसद बताएं कि उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र से कौन सा गांव गोद लिया है व उस गांव के अंदर उन्होंने कौन सी सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं। उन्होंने कहा कि हमीरपुर के स्वीकृत मेडिकल कॉलेज को रुकवाने के लिए सांसद एवं नादौन के पूर्व विधायक ने पूरा जोर लगाया।
सुक्खु ने कहा कि 26 मई को मोदी सरकार को बने चार साल पूरे हो जायेंगे । देश भर में डीजल व पेट्रोल की कीमतें बढ़ गयी है जबकि विश्व में कीमतें कम हुई है । कांग्रेस इस दिन को महंगाई दिवस के रूप में मनाएगी । ब्लॉक स्तर पर महंगाई पथ यात्राओं का आयोजन कर एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजे जायेंगे । इस मौके पर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ,राजेंद्र राणा , पूर्व विधायक अनीता वर्मा ,कुलदीप पठानिया, जिÞला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश ठाकुर , प्रेम कौशल, सुनील शर्मा समेत कई कांग्रेसी मौजूद रहे।
(0)