शिमला।आर्थिक संकट,भारी कर्जों और मजदूरों की मजदूरी में आशिंक बढ़ोतरी के बीच आज सदन में बिना किसी बहस के पंद्रह मिनट में मुख्यमंत्री स्पीकर,मंत्री, विधायकों,संस्दीय सचिवों और पूर्व विधायकों के वेतन भतों में भारी इजाफा कर दिया है।मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को अब 95 हजार के स्थान पर 1लाख 90 हजार रुपए वेतन व सत्कार भते के रूप में मिलेंगे।यहां याद रहे है कि बजट भाषण में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मजदूरों की मजदूरी कुल 20 रुपए की बढ़ोतरी की थी।
मंत्रियों के वेतन व सत्कार भते को 80 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 75 हजार कर दिया गया है। जबकि विधायकों को वेतन व भते मिलाकर 1 लाख 66 हजार रुपए मिलेंगे।
इससे पहले मुख्यमंत्री को वेतन के रूप में 65 हजार मिलते थे जिसे बढ़ाकर 95 हजार कर दिया है।जबकि पहले सत्कार भता 30 हजार रुपए मिलता था ,उसे भी 95 हजार रुपए प्रति महीना कर दिया है।इसके अलावा फ्री यात्रा राशि को दो लाख से बढ़ा कर अढाई लाख रुपए कर दिया है।यात्रा के लिए एडवांस को 10 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दिया है।मुख्यमंत्री व मंत्रियों के सत्कार भतों में दो सौ फीसद से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है।ये अपने आप आश्चर्यजनक है।इन भतों व वेतन पर सरकारी खजाने पर सालाना 16 करोड़ 44 लाख का बोझ पड़ेगा।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंत्रियों व विधायकों के वेतन भतों को बढ़ाने के लिए आज सदन में बिल पेश किया गया जो कि पंद्रह मिनट के भीतर बिना किसी बहस व ना नुकूर के पास हो गया।
स्पीकर व डिप्टी स्पीकर के वेतन व भतों में भी इजाफा कर दिया गया है। स्पीकर के वेतन को 50 हजार से 80 हजार कर दिया है । डिप्टी स्पीकर का वेतन 45 हजार से 75 हजार कर दिया है। इन दोंनो को 95 हजार सत्कार भता अलग से मिलेगा। फ्री ट्रैवलिंग के लिए अढाई लाख का प्रावधान किया गया है।
मुख्य संसदीय सचिवों के वेतन को 40 हजार से 65 हजार रुपए कर दिया है।जबकि विधायकों के वेतन को 30 हजार से 55 हजार रुपए कर दिया है। इसके अलावा विधायकों के दैनिक भते को 15 सौ से 18 सौ रुपए,निर्वाचन क्षेत्र भते को 60 हजार से बढ़कर90 हजार रुपए कर दिया गया है।कार्यालय भते को 10 हजार से 30 हजार ,डाटा एंट्री आपरेटर भते को 12 हजार से 15 हजार प्रति महीना कर दिया है।इनकी फ्री यात्रा की राशि को भी 1 लाख से सवा लाख कर दिया है।
विधानसभा में पूर्व विधायकों की पैंशन को भी 22 हजार से 28 हजार रुपए कर दिया है।
(0)