रजनीश शर्मा
हमीरपुर। दिलचस्प जंग के सहारे आगे बढ़ रही हमीरपुर की राजनीति में धूमल परिवार और वीरभद्र परिवार के बीच चल रही जंग के बीच धूमल को विधानसभा चुनावों में हराने वाले राजेंद्र राणा व उनके पुत्र अभिषेक राणा के जरिए वीरभद्र सिंह अपना हिसाब चुकता करने में जुटे है। उधर,दो परिवारों की इस जंग के बीच राणा परिवार अपनी सियासी बिसात बिछा चुका है।
इसी के चलते राणा ने अपने बेटे को अनुराग पर हमला करने के लिए आगे कर दिया है और वह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले अनुराग ठाकुर पर सियासी हमला करने से कहीं भी चूक नहीं रहे है। इस कड़ी में आज प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव व प्रवक्ता अभिषेक राणा ने अनुराग पर एक बार फिर हमला बोला। राणा ने कहा है कि घोषणाओं व विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की बजाय पिछले 4 सालों से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर लगातार झूठ का सहारा लेकर जनता को बरगला रहे हैं।
यहां जारी बयान में अभिषेक राणा ने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर कभी हमीरपुर में रेल लाइन के लिए 2800 करोड़ रुपये केंद्र द्वारा स्वीकृत किए जाने की बात कहते हैं,तो कभी रेल का सर्वे हो जाने का दावा करते हैं लेकिन पिछले 4 सालों के दौरान उनके यह दावे हवा- हवाई साबित हुए हैं और सांसद कागजों में ही रेल दौड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा पिछले 4 सालों के दौरान हमीरपुर में इंच भूमि पर भी रेल लाइन नहीं बिछी है और न ही लोगों को यह मालूम है कि हमीरपुर में कहां रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है और किन-किन गांवों से होते हुए रेल हमीरपुर पहुंच रही है।
अभिषेक राणा ने कहा सांसद अनुराग ठाकुर को झूठ बोलने के लिए देश की सबसे बड़ी अदालत द्वारा भी लताड़ लगाई जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद उनके द्वारा झूठ बोलने और जनता को गुमराह करने का सिलसिला जारी है। उन्होंने कहा सांसद अनुराग ठाकुर पिछले 4 सालों के दौरान मोदी सरकार से इस जिला के लिए एक भी तोहफा लाकर उसे धरातल पर नहीं उतर पाए हैं जबकि आए दिन वह हमीरपुर जिला में कागजों की पटरी पर रेल चला कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा सांसद अनुराग ठाकुर अपनी सांसद के रूप में तीनों पारियों के दौरान जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने में पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं और मोदी सरकार की तर्ज पर वह भी सिर्फ झूठी घोषणाओं और जुमलेबाजी से जनता को बहलाने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों से पहले सांसद अनुराग ठाकुर ने खुद को नरेंद्र मोदी जी का नवरत्न बताकर जनता से वोट मांगे थे लेकिन जनता को उनके इस कार्यकाल से पूरी तरह निराशा हुई है उन्होंने कहा मोदी सरकार की जुमलेबाजी की तरह सांसद अनुराग ठाकुर भी इस संसदीय क्षेत्र के एक भी नौजवान को पिछले 4 सालों के दौरान रोजगार नहीं दिलवा पाए हैं जबकि मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था।
उन्होंने कहा झूठ के सहारे ही केंद्र में मोदी सरकार सत्ता पर काबिज हुई थी और जनता को यह कहकर गुमराह किया गया था कि केंद्र में मोदी सरकार बनने पर हर व्यक्ति के खाते में 15 -15 लाख रुपए डाले जाएंगे व हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा अगले लोकसभा चुनाव भी अब सिर पर आ गए हैं लेकिन सांसद अनुराग ठाकुर व भाजपा नेताओं के झूठे वायदे अभी भी हकीकत में नहीं बदल पाए हैं ।
(1)